गंभीर रूप ये घायल तीरथ राम रिम्स रेफर
बेड़ो : नरकोपी थाना क्षेत्र के पहाड़ कंड़रिया गांव के पहाड़ टोली में रविवार की शाम वज्रपात की चपेट में आने से मीना देवी (31) की मौत हो गयी. वहीं तीरथ राम (40) घायल हो गये. बेड़ो पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद तीरथ राम को रिम्स रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार तीरथ राम नरकोपी बाजार से गांव लौट रहे थे, तभी बारिश होने लगी.
बचने के लिए उन्होंने मीना देवी के घर में पनाह ली. इसी क्रम में वहां वज्रपात हो गया, जिससे दोनों घायल हो गये. ग्रामीण आनन-फानन में दोनों को लेकर अस्पताल पहुंचे. जांच के बाद चिकित्सकों ने मीना देवी को मृत घोषित कर दिया. वहीं तीरथ राम को बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेज दिया. मीना देवी का एक चार साल का बेटा और एक माह की एक बेटी है.
वज्रपात की चपेट में आने से महिला घायल : बुढ़मू. थाना क्षेत्र के मुरूपीरी गांव में रविवार को वज्रपात की चपेट में आने से सरिता देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. वहीं दो मवेशियों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मुरूपीरी गांव निवासी सरिता देवी मवेशियों को चराने जंगल गयी थी. बारिश होने पर वह एक महुआ के पेड़ के नीचे खड़ी हो गयी. इसी क्रम में वहां वज्रपात हुआ, जिससे सरिता देवी घायल हो गयी. वज्रपात की चपेट में आने से एक गाय व खस्सी की मौत हो गयी. घायल सरिता देवी को ग्रामीण बुढ़मू सीएचसी लेकर पहुंचे, लेकिन वहां कोई चिकित्सक मौजूद नहीं था. बाद में सरिता को दूसरी जगह ले जाया गया.
वज्रपात से पति-पत्नी घायल : चान्हो़ रविवार की शाम वज्रपात की चपेट में आने से चोड़ा गांव निवासी मंगरा उरांव व उनकी पत्नी पुनिया उरांइन घायल हो गयी. प्राथमिक उपचार के बाद पुनिया उरांइन को रिम्स रेफर कर दिया गया है, जबकि मंगरा उरांव का इलाज मांडर होली फैमिली अस्पताल में चल रहा है. मंगरा व पुनिया जंगल में मशरूम चुनने के दौरान वज्रपात की चपेट में आ गये थे.