Advertisement
राजकुमार व संदीप रिमांड पर
रांची/हजारीबाग : हजारीबाग पुलिस ने झारखंड टाइगर ग्रुप के सरगना राजकुमार गुप्ता और संदीप साव को तीन दिनों के लिए रिमांड पर लिया है. एसपी मनोज कौशिक ने बताया कि कृषि मंत्री योगेंद्र साव का संबंध टाइगर ग्रुप से कैसा है, पूछताछ में इसकी जानकारी मिल पायेगी. बड़कागांव के इंस्पेक्टर अवधेश कुमार सिंह इस मामले […]
रांची/हजारीबाग : हजारीबाग पुलिस ने झारखंड टाइगर ग्रुप के सरगना राजकुमार गुप्ता और संदीप साव को तीन दिनों के लिए रिमांड पर लिया है. एसपी मनोज कौशिक ने बताया कि कृषि मंत्री योगेंद्र साव का संबंध टाइगर ग्रुप से कैसा है, पूछताछ में इसकी जानकारी मिल पायेगी.
बड़कागांव के इंस्पेक्टर अवधेश कुमार सिंह इस मामले में अनुसंधानकर्ता हैं. 11 सितंबर को श्री सिंह ने दोनों को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अरजी दी थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया. उल्लेखनीय है कि सात सितंबर को राजकुमार गुप्ता से कोर्ट में 164 का बयान पुलिस ने दिलाया था. उसे पुलिस ने चार सितंबर को भी रिमांड पर लिया था. सात सितंबर को कांग्रेस की जांच टीम हजारीबाग पहुंची थी और एसपीसे जानकारी ली थी. राजकुमार गुप्ता, संदीप साव, नकुल साव, प्रकाश कुमार साव, रामचंद्र साव को गिद्दी पुलिस ने एक सितंबर को गिरफ्तार किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement