35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम से पैसा निकालने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

फोटो – 11 घाटो -03 एटीएम से पैसा निकालने वाले गिरोह के तीन सदस्य पुलिस के गिरफ्त में घाटोटांड़. एटीएम से पैसा निकालने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को वेस्ट बोकारो ओपी पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से एक एटीएम कार्ड व मशीन को फंसाने के लिए इस्तेमाल करने वाले माचिस […]

फोटो – 11 घाटो -03 एटीएम से पैसा निकालने वाले गिरोह के तीन सदस्य पुलिस के गिरफ्त में घाटोटांड़. एटीएम से पैसा निकालने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को वेस्ट बोकारो ओपी पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से एक एटीएम कार्ड व मशीन को फंसाने के लिए इस्तेमाल करने वाले माचिस की तिल्ली बरामद हुई. पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है. गुरुवार को भारतीय स्टेट बैक के घाटोटांड़ शाखा स्थित एटीएम मशीन रूम में उक्त तीनों अपराधियों को संदिग्ध हरकत करते मुख्य शाखा प्रबंधक ने अपने कक्ष में लगे सीसी टीवी पर देखा. उन्होंने तीनों को पूर्व में इसी बैंक के एटीएम से ग्राहक को दिग्भ्रमित कर निकाले गये पैसे के फुटेज के आधार पर पहचान कर ली. उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी और अपने बैंक के सुरक्षा कर्मियों के सहयोग से तीनों पहचान अपराधियों को गिरफ्तार करवाया. एटीएम से पैसा निकालने वाले गिरोह के पकड़े जाने की सूचना पर इसके द्वारा गत 26 मार्च 2014 को शिकार हुए एक ग्राहक शैलेश कुमार ने मौके पर आकर गिरोह के सदस्यों की शिनाख्त की . गिरोह में पांच सदस्य होने की बात स्वीकारी गिरफ्तार अपराधियों ने एटीएम से पैसा निकालने के वारदात में शामिल होने की बात स्वीकारते हुए बताया कि उनके गिरोह में कुल पांच सदस्य हैं. सभी बिहार के गया जिले के रहने वाले हैं. उन्होंने वेस्ट बोकारो के अलावा भी कोलकाता, गुड़गांव, हाबड़ा में कई बार एटीएम से लाखों रुपये की निकासी की है. उन्होंने बताया कि कोलकाता के विभिन्न एटीएम से एक बार 1,20,000(एक लाख बीस हजार) दूसरी बार 1,40,000(एक लाख चालीस हजार) व तीसरी बार 1,05,000(एक लाख पांच हजार). वहीं गुड़गांव से 16 हजार, हाबड़ा स्टेशन के पास से 8000 हजार, घाटो से 26 मार्च 2014 को 30 हजार व 31 जुलाई 2014 को 40 हजार तथा उससे पहले भी एक बार 40 हजार रुपये की निकासी इनके द्वारा की गयी है.गिरफ्तार सदस्यों में अवध बिहारी गया जिले के टेकारी गांव का, अमित कुमार पिता- सुभाष सिंह (अंबा गांव, गया) प्रमोद कुमार पिता- लोकन साव (कुकरा,गया) का रहने वाले बताये जाते हैं. वहीं बंटी कुमार पिता- दिनेश सिंह (अंबा गांव ,गया ) व कारू सिंह गया जिले के रसना गांव थान फतेहपुर का रहने वाला है. ये दोनों एटीएम के बाहर पहरेदारी करने का काम करते हैं जो साथियों को गिरफ्तार होते देख फरार हो गये. कैसे करते हैं काम गिरफ्तार सदस्यों के मुताबिक ये लोग उसी स्थान से पैसा निकालते हैं, जहां एक बैंक का एक से अधिक एटीएम पास-पास होता है. इसमें से अमित कुमार पहले एटीएम में जाकर एक मशीन में माचिस का तिल्ली फंसा कर उसके की -पैड को लॉक कर देता है. अवध बिहारी ग्राहक बन एटीएम में घुस कर रहता है तथा दूसरे एटीएम मशीन में ग्राहक बन कुछ करते रहता है. ज्योंहि कोई ग्राहक पहले एटीएम में कार्ड डाल कर पैसा निकाले का प्रयास करता है और जब पैसा नहीं निकलता है तो इसी गिरोह का दूसरा सदस्य जो पहले से ग्राहक बन दूसरे एटीएम में रहता है. वह ग्राहक को इस एटीएम से पैसा निकाल लेने को कहता है . ग्राहक की लापरवाही का लाभ उठा कर इसका दूसरा सदस्य प्रमोद कुमार पहले एटीएम में कुछ करते हुए प्रोसेस चालू रखता है. ज्योंही ग्राहक दूसरे मशीन में अपना कोड डालता है. गिरोह का सबसे लंबा सदस्य अवध बिहारी उसका कोड देख प्रमोद को बता देता है और प्रमोद उस खाते से पैसा निकाल लेता है . इस दौरान दो अन्य सदस्य बाहर सड़क पर गाड़ी लेकर निगरानी करते रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें