बूथ दुरुस्त करने का काम शुरू, हर विधानसभा के लिए भाड़े पर लिया गया वाहननेता छोटा हो या बड़ा सभी को मिलेगी एक-एक बूथ की जिम्मेवारीवरीय संवाददाता, रांचीआगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के टास्क को पूरा करने के लिए प्रदेश भाजपा जुट गयी है. बूथों को दुरुस्त करने को लेकर टीम बनायी गयी है. सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए भाड़े पर एक-एक वाहन लिया गया है. टीम के सदस्य विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले बूथों पर जाकर वास्तुस्थिति का जायजा लेंगे. साथ ही बूथ कमेटी का गठन करेंगे. इस काम में विधानसभा प्रभारी, पूर्णकालिक कार्यकर्ता, जिला व मंडल अध्यक्ष से विचार विमर्श कर रणनीति तय की जायेगी. कार्यक्रम समागम और कोर कमेटी की बैठक में श्री शाह ने नेताओं को बूथ को मजबूत करने का निर्देश दिया था. कहा था कि इसे मजबूत कर ही भाजपा बहुमत की सरकार बना सकती है. पार्टी की ओर से लोकसभा चुनाव की तर्ज पर नेता छोटा हो या बड़ा सभी को एक-एक बूथ की जिम्मेवारी सौंपने का भी निर्णय लिया गया है. नेताओं को क्षेत्र में पड़ने वाले एक बूथ की जिम्मेवारी सौंपी जायेगी. लोकसभा चुनाव में ऐसा प्रयोग कर भाजपा ने झारखंड की 14 में से 12 सीटों पर जीत दर्ज की है.संघ कार्यकर्ता का भी लिया जायेगा सहयोगविधानसभा चुनाव में संघ कार्यकर्ताओं को बूथ की जिम्मेवारी सौंपी जायेगी. संघ कार्यकर्ताओं को मतदाताओं को बूथ तक ले जाने का काम दिया जायेगा. इसके अलावा वे बूथ की मॉनीटरिंग भी करेंगे. किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं हो इसका ध्यान रखेगें. अमित शाह ने रांची प्रवास के दौरान इस संबंध में संघ के वरीय पदाधिकारियों के साथ मिल कर बातचीत भी थी.
BREAKING NEWS
शाह का टास्क पूरा करने में जुटी भाजपा
बूथ दुरुस्त करने का काम शुरू, हर विधानसभा के लिए भाड़े पर लिया गया वाहननेता छोटा हो या बड़ा सभी को मिलेगी एक-एक बूथ की जिम्मेवारीवरीय संवाददाता, रांचीआगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के टास्क को पूरा करने के लिए प्रदेश भाजपा जुट गयी है. बूथों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement