रांची: सौर ऊर्जा उपकरणों के माध्यम से ग्रामीणों के जीवन में बदलाव लाने की योजना के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इस योजना के तहत कृषि ग्राम विकास केंद्र (केजीवीके) द्वारा गांवों में ऊर्जा समिति का गठन किया गया है, जो गांवों में सोलर ग्रिड और सोलर स्टेशन की स्थापना में सहयोग करती है. केजीवीके के सोलर उपकरणों के माध्यम से ग्रामीणों को आजीविका के साधन भी उपलब्ध कराये जा रहे हैं.
ग्रामीणों को सोलर चार्जिंग स्टेशन, मिनी ग्रिड और सोलर उपकरणों के साथ जोड़ा जा रहा है. इसी योजना के तहत केजीवीके में सोलर लालटेन की मरम्मत का कार्य सिखाने के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्र म का आयोजन किया गया.
इसमें बुंडू और पतरातू से आये युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया. कार्यक्र म में कमला इंस्ट्रूमेंट के प्रशिक्षक राजू ने प्रशिक्षण दिया . प्रशिक्षण के समापन पर सभी को प्रमाणपत्र दिये गये. कार्यक्र म में केजीवीके की ओर से विनय श्रीवास्तव उपस्थित थे.