हटिया: तुपुदाना ओपी क्षेत्र के हरदाग निवासी राजेश कुमार शर्मा (30) की सोमवार को गला दबा कर हत्या कर दी गयी. वह एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में बतौर गार्ड की नौकरी करता था. पुलिस ने उसका शव गेसमटुंगरी के पास से बरामद कर लिया है. इस संबंध में नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. राजेश कुमार शर्मा औरंगाबाद, थाना पउथु निवासी श्याम बिहारी शर्मा का पुत्र था. जो पिछले महीने से हरदाग में रह रहा था.
घटना के संबंध में संजय कुमार पांडेय (साइट इंचार्ज) ने पुलिस को बताया कि राजेश गंगा कंस्ट्रक्शन में गार्ड की नौकरी करता था. सोमवार को उसने छुट्टी मांगी. कहा कि गांव से बबलू शर्मा व कुछ लोग आये हैं. शाम तक वह लौट आयेगा. शाम करीब 6:30 बजे उसे (राजेश) फोन किया गया, तो उसने कहा कि वह सिमडेगा में है.
इसके थोड़ी देर बाद उसके मोबाइल का स्विच ऑफ हो गया. राजेश रात तक नहीं लौटा. सुबह खोजबीन के क्रम में गेसमटुंगरी के पास उसकी लाश पड़ी थी. उसके गले में गंजी बंधा था और सिर पत्थर से कूचा हुआ था. सूचना पर थाना प्रभारी विनय कुमार व धुर्वा इंस्पेक्टर एनएन सिंह पहुंचे. हत्यारों की खोजबीन के लिए खोजी कुत्ता की भी मदद ली गयी, लेकिन सुराग नहीं मिल पाया. पुलिस के अनुसार मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गयी है.