मांडर: मांडर में दारू-हड़िया बेचने वालों की अब खैर नहीं है़ आदिवासी महिला समिति ने दारू-हड़िया बेचने वालों के खिलाफ मोरचा खोल दिया है़.
समाज को शराब मुक्त बनाने के लिए समिति के दर्जनों महिलाओं ने रविवार को मांडर साप्ताहिक हाट के अलावा मांडर बस्ती में शराब विरोधी अभियान चलाया. लाठी-डंडे से लैस महिलाओं ने साप्ताहिक हाट में दारू-हड़िया बेचने वालों को खदेड़ दिया. साथ ही पुन: शराब बेचते पकड़े जाने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी.
मांडर बस्ती में महिलाओं ने दारू-हड़िया बेचने वालों के घर में घुस कर दारू-हड़िया बनाने का बरतन निकाल कर आंगन में फेंक दिया. महिलाओं ने उन्हें रोजगार के नाम पर शराब नहीं बचाने की चेतावनी दी. उनका कहना था कि शराब की लत के कारण आदिवासी समाज बरबाद हो रहा है. अत्यधिक शराब पीने के कारण लोगों की मौत हो रही है. ये सब देख कर महिलाएं अब चुप नहीं बैठेंगी. 15 दिन पूर्व दारू-हड़िया बेचनेवाले सभी लोगों को चेतावनी दी जा चुकी है.