35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वित्त विभाग ने लौटायी फाइल

राज्य के आठ हजार शिक्षकों को मिलनी है प्रोन्नति रांची : राज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के आठ हजार शिक्षकों की प्रोन्नति की फाइल वित्त विभाग ने लौटा दी है. वित्त विभाग ने प्रस्ताव का संलेख तैयार कर व विभागीय मंत्री की स्वीकृति के बाद फिर से फाइल भेजने को कहा है. शिक्षा विभाग […]

राज्य के आठ हजार शिक्षकों को मिलनी है प्रोन्नति

रांची : राज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के आठ हजार शिक्षकों की प्रोन्नति की फाइल वित्त विभाग ने लौटा दी है. वित्त विभाग ने प्रस्ताव का संलेख तैयार कर व विभागीय मंत्री की स्वीकृति के बाद फिर से फाइल भेजने को कहा है. शिक्षा विभाग के प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने शिक्षकों को नियुक्ति तिथि से प्रोन्नति के लाभ पर आनेवाले खर्च का आकलन कर फाइल वित्त विभाग को भेजी थी. वित्त विभाग द्वारा फाइल वापस किये जाने से शिक्षा विभाग ने संलेख बनाने की कार्रवाई शुरू कर दी है. प्रस्ताव को विभागीय मंत्री की स्वीकृति के बाद फिर से वित्त विभाग को भेजा जायेगा. वित्त विभाग की सहमति के बाद इसे अगली कैबिनेट की बैठक में रखा जायेगा.

शिक्षक वर्ष 1987, 1988, 1994 व वर्ष 1999 में नियुक्त हुए थे. शिक्षकों की प्रोन्नति से राज्य के लगभग एक हजार शिक्षक मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक बन जायेंगे. राज्य के मध्य विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के 3078 पद स्वीकृत है. जिसमें से वर्तमान में 300 विद्यालयों में ही स्थायी प्रधानाध्यापक है. प्रोन्नति मिलने से प्रधानाध्यापकों की कमी आंशिक पूरी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें