रांची: स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के तीनों मेडिकल कॉलेज में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने की कवायद शुरू कर दी है. साक्षात्कार के जरिये रिक्तियों को भरने का प्रस्ताव तैयार हुआ है. इसकी मंजूरी कैबिनेट से ली जानी है.
कैबिनेट की सहमति के बाद साक्षात्कार की तिथि घोषित की जायेगी. विभाग ने नीतिगत तौर पर यह निर्णय लिया है कि वरीय शिक्षकों के पद वर्तमान शिक्षकों की लंबित प्रोन्नति देकर पूरी हो.
इसके बाद भी पद रिक्त रहने पर साक्षात्कार होगा. मौजूदा हालात के मद्देनजर व छात्रों के हित में विभाग ने यह प्रस्ताव तैयार किया है कि यदि आरक्षण रोस्टर के अनुरूप शिक्षक न मिलें, तो रिक्तियां दूसरी केटेगरी के उपलब्ध शिक्षकों से भरी जायेगी. गौरतलब है कि राज्य के तीनों मेडिकल कॉलेज में शिक्षकों की कमी है. रिम्स में 18 फीसदी, पीएमसीएच में 47 फीसदी तथा एमजीएम जमशेदपुर में भी करीब 45 फीसदी शिक्षकों की कमी है. अपने अंतरिम फैसले में हाइकोर्ट ने 10 माह में शिक्षकों सहित पठन-पाठन की सभी कमियां दूर कर लेने को कहा है, इसी के आधार पर मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) ने राज्य में एमबीबीएस की सीटें घटा दी थी.