27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 जिले के शिक्षकों को नहीं मिलेगा पुरस्कार

जिलों में नहीं हुई पुरस्कार राशि की निकासी एक जिले से पांच शिक्षकों का होना था चयन संवाददाता रांची. राज्य के 12 जिलों के शिक्षक राज्य सरकार द्वारा दिये जाने वाले शिक्षक पुरस्कार सम्मान से वंचित होंगे. शिक्षक दिवस पर इन जिलों के शिक्षक पुरस्कृत नहीं हो पायेंगे. इस वर्ष शिक्षकों को वर्ष 2013 के […]

जिलों में नहीं हुई पुरस्कार राशि की निकासी एक जिले से पांच शिक्षकों का होना था चयन संवाददाता रांची. राज्य के 12 जिलों के शिक्षक राज्य सरकार द्वारा दिये जाने वाले शिक्षक पुरस्कार सम्मान से वंचित होंगे. शिक्षक दिवस पर इन जिलों के शिक्षक पुरस्कृत नहीं हो पायेंगे. इस वर्ष शिक्षकों को वर्ष 2013 के लिए पुरस्कार दिया जायेगा. प्रावधान के अनुरूप प्रत्येक जिला व अनुमंडल से पांच-पांच शिक्षकों का चयन होना है. जिला स्तरीय पुरस्कार के लिए एक शिक्षक को 15 हजार व अनुमंडल स्तरीय पुरस्कार के लिए दस हजार रुपये दिये जाते हैं. राज्य के 12 जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा राशि निकासी नहीं किये जाने के कारण इन जिलों के शिक्षक पुरस्कृत नहीं हो पायेंगे. जिला स्तरीय पुरस्कार के साथ-साथ इन जिलों के शिक्षक अनुमंडल स्तरीय पुरस्कार से भी वंचित होंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी को 31 मार्च तक राशि की निकासी करनी थी. 12 जिलों में न तो राशि की निकासी हुई न ही शिक्षकों का चयन किया गया. राशि निकासी नहीं होने कारण इसे सरेंडर करना पड़ा. उल्लेखनीय है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी की लापरवाही के कारण विज्ञान प्रदर्शनी समेत कई अन्य योजनाओं का लाभ भी विद्यार्थी व शिक्षक नहीं ले पाते हैं. इन जिलों के शिक्षक होंगे वंचित वर्ष 2014 में राज्य के 12 जिले के शिक्षक ही पुरस्कृत हो पायेंगे. 12 जिलों में शिक्षक पुरस्कार के लिए राशि की निकासी नहीं की जा सकी है. जिन जिलों के शिक्षक पुरस्कार पाने से वंचित होंगे उनमें लोहरदगा, खंूटी, सिमडेगा, कोडरमा, गिरिडीह, धनबाद, दुमका, गोड्डा, साहेबगंज, जामताड़ा, लातेहार व पूर्वी सिंहभूम जिला शामिल हैं. इन जिलों से तीन सितंबर तक शिक्षकों के नाम नहीं भेजे गये थे. कल सम्मानित होंगे शिक्षक झारखंड राज्य शिक्षक पुरस्कार योजना के तहत पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर राज्य के शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा. सम्मान समारोह झारखंड एकेडमिक काउंसिल सभागार में 10 बजे से होगा. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव उपस्थित रहेंगी. चयनित शिक्षकों को जिला व अनुमंडल स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा. प्रत्येक जिला व अनुमंडल से पांच-पांच शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा. जिला स्तरीय सम्मान के लिए 15 हजार व अनुमंडल स्तरीय पुरस्कार के लिए दस हजार रुपये, प्रतीक चिह्न व प्रमाणपत्र दिया जायेगा. आठ बजे तक करना है रिपोर्ट शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षकों को पांच सितंबर को आठ बजे तक झारखंड एकेडमिक काउंसिल सभागर स्थित कार्यक्रम स्थल पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा गया है. किसी तरह की परेशानी होने पर शिक्षक मोबाइल नंबर 9431371925 व 9431169520 पर संपर्क कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें