पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को मिलेगा जांच का जिम्मायोगेंद्र साव के कारण पहले भी हो चुकी है पार्टी की किरकिरीवरीय संवाददातारांची : हेमंत सोरेन सरकार में कांग्रेस की ओर से शामिल मंत्री योगेंद्र साव पर गाज गिर सकती है. श्री साव का नाम हजारीबाग में चल रहे एक उग्रवादी संगठन को संरक्षण देने में सामने आया है. पार्टी ने इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लिया है. मिली सूचना के मुताबिक पार्टी इस पूरे मामले की जांच करायेगी. जांच का जिम्मा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को दिये जाने की तैयारी है. पूर्व विधायक और विधायक दल के नेता रहे पार्टी पदाधिकारी से जांच करायी जा सकती है. जांच रिपोर्ट भी दो-तीन दिनों के अंदर मांगने की तैयारी है. जांच रिपोर्ट को आधार बना कर केंद्रीय नेतृत्व से पूरे मामले में निर्देश मांगा जायेगा. पार्टी के अंदर मंत्री योगेंद्र साव पर लगे आरोपों पर कई बड़े नेताओं ने नाराजगी जाहिर की है. विधानसभा चुनाव से पहले इस तरह के मामले से संगठन को होने वाले नुकसान की भरपाई का भी तरीका निकाला जा रहा है. बताते चलें कि पहले भी योगेंद्र साव के कारण पार्टी की किरकिरी हो चुकी है. विवादों में रहनेवाले मंत्री श्री साव को पहले भी हिदायत दी गयी है. प्रदेश प्रभारी बीके हरि प्रसाद से लेकर तत्कालीन केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने श्री साव को फटकार लगायी थी.
BREAKING NEWS
योगेंद्र पर गिर सकती है गाज, जांच करायेगी कांग्रेस
पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को मिलेगा जांच का जिम्मायोगेंद्र साव के कारण पहले भी हो चुकी है पार्टी की किरकिरीवरीय संवाददातारांची : हेमंत सोरेन सरकार में कांग्रेस की ओर से शामिल मंत्री योगेंद्र साव पर गाज गिर सकती है. श्री साव का नाम हजारीबाग में चल रहे एक उग्रवादी संगठन को संरक्षण देने में सामने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement