फोटो- 1 गांव में लगाया गया सोलर पंपलेंगहातू व मारदू के लोगों को मिलेगा लाभसिल्ली. सिल्ली प्रखंड के लेंगहातू गांव के लोगों को पीने के पानी के लिए अब मशक्कत करने की जरूरत नहीं होगी. ऐसी व्यवस्था शीघ्र उन्हें मिलनेवाली है. सौर ऊर्जा दोहरी पंप ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत राज्य सरकार की ओर से ग्रामीणों के लिए चलायी जा रही इस योजना के तहत अभी टंकी का लगाया जाना बाकी ही है कि यहां के लोगों को इसमें लगे पंप के सहारे पीने का भरपूर पानी मिलने लगा है़ इस योजना में लगे मोटर से एक घंटा में कम से कम दो हजार लीटर तक पानी मिल सकता है़ योजना का निर्माण करा रहे सोलर इंडस्ट्रीज के मेंटर केदारनाथ लालदास ने बताया कि उम्मीद है कि पांच हजार लीटर क्षमतावाली टंकी को एक सप्ताह के भीतर लगा दिया जायेगा. इसके बाद लोगों के घरों में पाइप के सहारे पानी पहुंचाया जायेगा. फिलहाल इस तरह की योजना अभी प्रखंड के लेंगहातू एवं मारदू में लग रही है. कैसे ले सकते हैं योजना का लाभ : इस योजना का लाभ लेने के लिए ग्रामीणों को एक सादे कागज पर आवेदन के साथ 310 रुपये नकद ग्रामीण स्वच्छता समिति के पास जमा करनी होगी. मुखिया को इसका आवेदन दिया जा सकता है़ इसके एक सप्ताह के भीतर ही आवेदन देनेवाले के घर में पाइप के सहारे पानी का कनेक्शन दे दिया जायेगा. प्रत्येक कनेक्शन पर गांव की जल सहिया को 75 रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी. किसी तरह की जानकारी अथवा मदद के लिए मोबाइल नंबर 9470590763 पर संपर्क कर सकते हैं.
BREAKING NEWS
बिन परेशानी ग्रामीणों को मिल रहा है पानी
फोटो- 1 गांव में लगाया गया सोलर पंपलेंगहातू व मारदू के लोगों को मिलेगा लाभसिल्ली. सिल्ली प्रखंड के लेंगहातू गांव के लोगों को पीने के पानी के लिए अब मशक्कत करने की जरूरत नहीं होगी. ऐसी व्यवस्था शीघ्र उन्हें मिलनेवाली है. सौर ऊर्जा दोहरी पंप ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत राज्य सरकार की ओर से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement