रांची. एचइसी विस्थापित जन कल्याण समिति की सोमवार को आयोजित बैठक में मोख्तार अंसारी ने कहा कि प्रबंधन की ओर से कहा गया है कि जल्द ही बहाली होगी और विस्थापितों को भी उनका हक मिलेगा. श्री अंसारी ने कहा कि प्रबंधन समिति द्वारा उपलब्ध सूची के अनुसार नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाये.
उन्होंने कहा कि अगर प्रबंधन 10 सितंबर तक सौंपे गये मांगों पर कार्रवाई नहीं करता है तो समिति सितंबर के तीसरे सप्ताह में हल्ला बोल-दरवाजा खोल अभियान शुरू करेगी. मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन, घेराव किया जायेगा. बैठक रितेश उरांव की अध्यक्षता में हुई जिसमें विजय कच्छप, रितेश उरांव, दिनेश कच्छप, सरिता देवी, कलाम अंसारी, कल्लू कच्छप, सुगीया देवी, मीणा बड़ाइक, सुरेश बैठा, आशीष मिर्धा, नीतू कुमारी, मो आजाद, मो नदीम, चंदर मुंडा, सुरेश टोप्पो उपस्थित थे.