17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएयू में रैगिंग की शुरू हुई जांच

रांची/कांके: बिरसा कृषि विवि अंतर्गत रांची कृषि महाविद्यालय में रविवार को हुई रैगिंग की घटना की जांच सोमवार को शुरू हुई. महाविद्यालय के डीन डॉ एमएस यादव, वार्डेन डॉ कृष्णा प्रसाद और डिप्टी वार्डेन प्रमोद राय ने विद्यार्थियों से मिलकर घटना की जानकारी ली. नये विद्यार्थियों से भी पूछताछ की गयी. सभी नये छात्रों का […]

रांची/कांके: बिरसा कृषि विवि अंतर्गत रांची कृषि महाविद्यालय में रविवार को हुई रैगिंग की घटना की जांच सोमवार को शुरू हुई. महाविद्यालय के डीन डॉ एमएस यादव, वार्डेन डॉ कृष्णा प्रसाद और डिप्टी वार्डेन प्रमोद राय ने विद्यार्थियों से मिलकर घटना की जानकारी ली.

नये विद्यार्थियों से भी पूछताछ की गयी. सभी नये छात्रों का सामूहिक बाल काटने की बात सही पायी गयी. अखबार में खबर छपने के बाद अधिकारियों और सीनियर छात्रों में खलबली मची हुई है. इस मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है.

डीन ने कहा कि लड़कों ने स्वयं बाल कटवाया है. चूंकि वे कैंपस में नये हैं, इसलिए एक साथ गये थे. उनपर किसी ने दबाव नहीं डाला है. जबकि जांच अधिकारी के सामने ही कुछ नये छात्रों ने कहा कि सीनियर छात्रों के कहने पर ही बाल कटवाये हैं. मौके पर पहुंचे स्पेशल ब्रांच के इंस्पेक्टर ने भी घटना की जानकारी ली. नये छात्रों से र्दुव्‍यवहार न हो इसका विशेष ख्याल रखने को भी कहा गया. डीन और वार्डेन ने भी छात्रों का खास ख्याल रखने का निर्देश दिया है. सीनियर भी नये छात्रों को सहयोग कर रहे हैं. किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें