रांची: एडवोकेट्स एसोसिएशन झारखंड हाइकोर्ट की ओर से सोमवार को भी कोर्ट नंबर-एक (एक्टिंग चीफ जस्टिस डीएन पटेल) का बहिष्कार जारी रहा. एसोसिएशन के सदस्य अधिवक्ता कोर्ट नंबर एक के प्रवेश द्वार पर जमे हुए थे.
सुनवाई में शामिल होने के लिए आ रहे अधिवक्ताओं को रोका जा रहा था. उधर एक्टिंग चीफ जस्टिस डीएन पटेल के बहिष्कार के बावजूद कोर्ट में बैठे तथा अदालती कार्यो का निबटारा किया. अधिवक्ता संघों में विवाद को देखते हुए प्रशासन की ओर से हाइकोर्ट में सुरक्षा कड़ी कर दी गयी थी. हाइकोर्ट प्रोटोकॉल की ओर से डोरंडा थाना को सूचित किया गया. अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया था. सीआइएसएफ के कई जवानों की भी तैनाती की गयी थी. उल्लेखनीय है कि एडवोकेट्स एसोसिएशन की आमसभा में लिये गये निर्णय के बाद कोर्ट-एक का बहिष्कार है. वहीं अन्य सभी अदालतों में सुनवाई जारी रही.
बार एसोसिएशन की हुई बैठक
कोर्ट-एक की सुनवाई में शामिल होने जा रहे बार एसोसिएशन, झारखंड हाइकोर्ट के सदस्यों को बहिष्कार कर रहे अधिवक्ताओं द्वारा जबरन रोके जाने की निंदा की गयी. सोमवार को एसोसिएशन की आपात बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता आरएस पांडेय ने की. प्रस्ताव पारित कर कहा गया कि वरीय अधिवक्ता आरएस पांडेय के नेतृत्व में टीम सुनवाई में शामिल होने गयी थी, लेकिन उन्हें कोर्ट-एक में जाने नहीं दिया गया. सैद्धांतिक रूप से इस घटना की निंदा की गयी तथा हाइकोर्ट से शिकायत की गयी. यह भी कहा गया कि इसी तरह के मामले में राजस्थान हाइकोर्ट द्वारा आपराधिक अवमानना का मामला चलाया जा रहा है. इस अवसर पर डा एसके वर्मा, एमएम शर्मा सहित कई अधिवक्ता उपस्थित थे.