रांची: राज्यपाल सैयद अहमद ने कहा कि पुलिसकर्मी जनता से शालीनता से पेश आये. प्रभावी अनुसंधान द्वारा पीड़ित पक्ष को इंसाफ दिला कर पुलिस के प्रति जनता का विश्वास पैदा करें. दसवीं झारखंड राज्य खेलकूद प्रतियोगिता के जैप वन डोरंडा मैदान में आयोजित उदघाटन समारोह में राज्यपाल ने ये बातें कही.
उन्होंने कहा कि पुलिसिया रवैया देख कर जनता प्राथमिकी दर्ज कराने से भी कतराने लगी है. पुलिस किसी भी सरकार का चेहरा होती है. किसी भी राज्य की विधि व्यवस्था पुलिस की कामयाबी पर निर्भर करती है. उन्होंने कहा कि खेल से संघर्ष, जुनून व अनुशासन की भावना पैदा होती है. नये जोश व टीम भावना के साथ खेल का प्रदर्शन कर अपना और अपने राज्य का नाम रोशन करें.
डीजीपी राजीव कुमार ने कहा कि जवान नक्सलियों से चुस्ती व मुस्तैदी से लोहा लेते हैं. चुस्ती के लिए खेल आवश्यक है. स्वस्थ शरीर में तेज दिमाग का वास होता है. तेज दिमाग हर चुनौती से लड़ने की शक्ति देता है. जैप के एडीजी कमल नयन चौबे ने विषय प्रवेश कराया. मौके पर सर्वश्रेष्ठ स्टिक प्लेयर दिवाकर लामा के नेतृत्व में जैप के जवानों ने बैंड डिसप्ले किया. जैप की डीआइजी सुमन गुप्ता द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया.