35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री के हूटिंग पर गरमायी राजनीति, भाजपा को घेरा

सरकारी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भाषण के दौरान मोदी-मोदी की नारेबाजी और हूटिंग पर राजनीति गरमा गयी है. भाजपा पर विरोधी दलों ने हमला बोला है. मुख्यमंत्री पर हूटिंग को झारखंड का अपमान बताया है. लोकतंत्र और संघीय ढांचे के खिलाफ बताया है. देश को नुकसान होगा, गलत परंपरा चला रही है भाजपा […]

सरकारी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भाषण के दौरान मोदी-मोदी की नारेबाजी और हूटिंग पर राजनीति गरमा गयी है. भाजपा पर विरोधी दलों ने हमला बोला है. मुख्यमंत्री पर हूटिंग को झारखंड का अपमान बताया है. लोकतंत्र और संघीय ढांचे के खिलाफ बताया है. देश को नुकसान होगा, गलत परंपरा चला रही है भाजपा : बाबूलालझाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि सरकारी कार्यक्रम को सरकारी ही रहने देना चाहिए. भाजपा ने इसे राजनीतिक रंग दिया है. मुख्यमंत्री को इस तरह से अपमानित करना राजनीतिक मर्यादा के विपरीत है. इस परंपरा से देश को नुकसान होगा. देश का संघीय ढांचा कमजोर होगा. भाजपा पूर्वाग्रह की राजनीति कर रही है. मुख्यमंत्री का अपमान, संघीय ढांचे के खिलाफ : प्रदीपझाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री के सामने मुख्यमंत्री का अपमान संघीय ढांचे के खिलाफ है. मुख्यमंत्री की हूटिंग राज्य का अपमान है. नरेंद्र मोदी संघीय ढांचे की मजबूती की बात करते हैं, लेकिन काम कुछ और हो रहा है. लोकतंत्र की शोभा खत्म की जा रही है. मुख्यमंत्री को अपमानित कर राजनीतिक मर्यादा तोड़ दी: सुबोधकांतपूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भाषण के दौरान हंगामा राजनीतिक मर्यादा को दूषित करनेवाला है. हरियाणा में भी इसी तरह की घटना हुई. प्रधानमंत्री की चुप्पी दर्शाती है कि कार्यक्रम में जानबूझ कर हंगामा करवाया गया.यूपीए के काम पर वाहवाही लूटने की हड़बड़ी : बलमुचुराज्यसभा सांसद प्रदीप बलमुचु ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता में भ्रम फैला रहे हैं. यूपीए के कार्यों पर वाहवाही लूट रहे हैं. जनता को बताना चाहिए कि जिस योजना का उदघाटन नरेंद्र मोदी कर रहे हैं, वह यूपीए की योजना है. श्री बलमुचु ने मुख्यमंत्री पर हूटिंग की भी निंदा की है. भाजपा की ओछी हरकत, लोकतंत्र के लिए शुभ नहीं : बंधुविधायक बंधु तिर्की ने कहा कि भाजपाइयों ने सोची-समझी राजनीति के तहत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की हूटिंग की. यह लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत नहीं है. प्रधानमंत्री का दौरा सरकारी था, लेकिन भाजपाइयों ने हाइजैक कर लिया. सरकारी मंच का गलत इस्तेमाल किया गया. प्रधानमंत्री झारखंड आये, लेकिन यहां की समस्या पर नहीं बोले. नक्सलवाद, पलायन, विस्थापन और आदिवासियों की समस्या उनके एजेंडे में नहीं था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें