प्रज्ञा केंद्र का कारनामाप्रधान महालेखाकार ने जांच के दौरान पायी त्रुटिवरीय संवाददाता, रांचीरांची में कुछ लोग ऐसे हैं, जो प्रमाणपत्र में दो बार जनमे और दो बार उनकी मृत्यु हुई. सरकारी कार्यालय से इनका दो अलग-अलग जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत किया गया है. दोनों प्रमाण पत्रों में जन्म व मृत्यु की तिथि अलग-अलग डाली गयी है. दरअसल यह गलती प्रज्ञा केंद्रों से निर्गत होनेवाले प्रमाण पत्रों में हुआ है, जिसे प्रधान महालेखाकार ने जांच के दौरान पकड़ा है. सरकार आम लोगों को सूचना-तकनीक का लाभ देना चाहती है. इसी उद्देश्य से विभिन्न प्रमाण पत्र व सरकारी कागजात बगैर विलंब के पारदर्शिता के साथ तैयार करने के लिए राज्य भर में प्रज्ञा केंद्र खोले गये हैं. राजधानी रांची का चयन इस सेवा के लिए ई-डिस्ट्रक्टि के रूप में हुआ है. इधर, रांची जिले के विभिन्न इलाके में एक ही व्यक्ति के दो जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत किये गये हैं. इनमें दोनों तरह के मामले हैं. पहले में एक ही व्यक्ति के दो प्रमाण पत्र निर्गत किये गये हैं, जिनमें जन्म या मृत्यु की तारीख एक है. वहीं दूसरे मामले में यह प्रमाण पत्र अलग-अलग तिथियोंवाले हैं. वर्ष 2013 में इस तरह की गड़बडि़यां कांके, खलारी, रांची, बेड़ो, इटकी, मांडर व ओरमांझी में मिली हैं. एक ही तिथि का जन्म प्रमाण पत्रबच्चे का नाममाता-पिता का नामआइडीजन्म तिथिअतिश गोयलमधु देवी-चंद्रप्रकाश गोयल1098722.10.87वहीवही109873वहीअनुश्रीअनिता लाल-रंजीत कुमार लाल11423624.9.89वहीवही114798वहीविक्रम कुमारकमला देवी-अवधेश कुमार18.5.91वहीवही108954वहीअलग-अलग जन्म तिथि अंचल रानीनिशि देवी-अरुण हजाम10781620.4.2000वहीवही10859720.4.2002आयुष धर्मेश उरांवअनिशा टोप्पो-सुखु उरांव1096313.3.09वहीवही11231630.3.2009एक ही तिथि का मृत्यु प्रमाण पत्रमृतक का नामरिश्तेदार का नामटोकन संमृत्यु तिथिअभिराम मिंजस्व पतरस मिंज21008411.5.13वहीवही224210वहीचेतल सावजुगु साव30584119.6.13वहीवही315951वहीगोकुल नायकगोंग नायक12433320.12.12वहीवही144468वहीमहेश्वर महतोझमन महतो12018017.9.12वहीवही118556वहीअलग-अलग मृत्यु तिथिजैंबू निशास्व तज्जामुल हुसैन29568010.6.03वहीवही29565910.6.13महेश्वर महतोझमन महतो11855617.9.12वहीवही10497517.11.12सुभाष चंद्र साहू स्व बंसी साहू2755744.6.13वहीवही2908766.6.13तुलसी पैतांडीबलराम पैतांडी26988231.12.12वहीवही32960131.1.13
BREAKING NEWS
ऐसे लोग, जो दो बार जनमे व मरे
प्रज्ञा केंद्र का कारनामाप्रधान महालेखाकार ने जांच के दौरान पायी त्रुटिवरीय संवाददाता, रांचीरांची में कुछ लोग ऐसे हैं, जो प्रमाणपत्र में दो बार जनमे और दो बार उनकी मृत्यु हुई. सरकारी कार्यालय से इनका दो अलग-अलग जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत किया गया है. दोनों प्रमाण पत्रों में जन्म व मृत्यु की तिथि अलग-अलग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement