रांची: राजधानी के केबल उपभोक्ता इंग्लैंड में चल रहे चैंपियन ट्रॉफी के मैचों का मजा नहीं ले पा रहे हैं. शहर में कुछ दिनों से इएसपीएन, टेन स्पोर्ट्स, स्टार क्रिकेट जैसे पे-चैनलों का प्रसारण बंद है. यह स्थिति केबल ऑपरेटरों व पे-चैनल प्रबंधन के बीच के झगड़े के कारण बनी हुई है. केबल ऑपरेटरों का आरोप है कि चैनलों ने प्रति सेट बॉक्स की तय दर से कई गुणा ज्यादा दर की मांग कर दी है.
जब केबल ऑपरेटरों ने इसका विरोध किया, तो बिना किसी सूचना के इन पे-चैनलों का प्रसारण बंद कर दिया गया. सोमवार को इसके विरोध में रांची के केबल ऑपरेटरों ने अरगोड़ा चौक स्थित मंथन के दफ्तर में बैठक की. अध्यक्षता करते हुए केबल ऑपरेटर एसोशिएशन के राजेश ने कहा कि ऐसा कर पे-चैनल खासकर इएसपीएन, स्टार क्रिकेट सरीखे चैनल मनमानी पर उतर आये हैं.
केबल ऑपरेटरों को ब्लैकमेल किया जा रहा है. ट्राई द्वारा अभी चैनलों के लिए दर तय नहीं की गयी है, ऐसे में स्टार क्रिकेट और इएसपीएन केबल ऑपरेटरों को परेशान करने पर उतारू हैं. पे-चैनल और डीटीएच मिलीभगत कर काम कर रहे हैं, ताकि केबल व्यवसाय से जुड़े छोटे-छोटे कारोबारियों को समाप्त कर दिया जाये. बैठक में निर्णय लिया गया कि केबल ऑपरेटर शीघ्र ही इस मामले में राज्यपाल डॉ सैयद अहमद को ज्ञापन देकर अपनी व्यथा बतायेंगे.
बात नहीं बनी, तो राजभवन के समक्ष धरना दिया जायेगा. बैठक में प्रदीप कुमार, अजय कुमार सिन्हा, शशि कुमार, विनोद रंजन, सैयद बदिउल्लाह, सुमन कुमार, रणजीत ठाकुर, बलजीत सिंह, मो शाहनवाज, राकेश कुमार पांडेय, मनोज कुमार गुप्ता, राजेश सिन्हा आदि मौजूद थे.