छह सितंबर से लाइफ ओके पर प्रसारित होगा कार्यक्रमलाइफ रिपोर्टर @ रांचीरांची की अलिशा सिंह ने साउथ अफ्रीका के केपटाउन शहर में ऐसा समां बांधा की सुपर स्टार अक्षय कुमार उनके डांस को कैमरे में कैद करने से खुद को नहीं रोक सके. वह भी जमीन से 40 फीट की ऊंंचाई पर. लाइफ ओके के डेयर 2 डांस में शीर्ष 10 प्रतिभागियों में शुमार अलीशा सिंह को शो के एक एक्ट के लिए केपटाउन में एक शानदार प्रदर्शन करते देखा गया. अलीशा ने अपने डांस कैरियर में बहुत सारे प्रदर्शन किये हैं, लेकिन यह प्रदर्शन कुछ खास था. कारण यह है कि उन्हें ऊंचाई से डर लगता है. उनका डर इतना बड़ा था कि वह प्रदर्शन के लिए मंच पर चढ़ नहीं रही थीं. अक्षय कुमार यह देख कर प्रोत्साहन देने अलीशा के पास पहुंचे और न सिर्फ उन्हें प्रोत्साहित दिया, बल्कि उनसे यह वादा भी किया कि इस खतरनाक एक्ट के लिए वह उनके साथ रहेंगे. यह सुन कर अलीशा ने खुद को संभाला और अपने डर को जीतने की हिम्मत की. चूंकि अक्षय कुमार के उनकी तरफ होने से कैमरों को परेशानी हो रही थी, इसलिए अक्षय ने खुद कैमरा संभालने का फैसला लिया और उनका डांस खुद शूट किया. यह देख कर क्रू सदस्य हैरान रह गये. अलीशा ने अपने डर पर जीत हासिल की और अक्षय का धन्यवाद दिया. इतना ही नहीं अक्षय ने अलीशा को ऊंचाई से जमीन पर कूदने को प्रोत्साहित किया. थोड़ी ऊंचाई से डरनेवाली अलीशा ने 40 फीट की ऊंचाई से छलांग लग दी. वह हवा से भरे बैग्स की सुरक्षा के साथ कूदी. डेयर 2 डांसनाम से ही स्पष्ट हो रहा है कि यह कोई सामान्य डांस शो नहीं है. डेयर 2 डांस अपने रोमांच, खतरनाक और कभी न देखे गये अंदाज से दर्शकों को रोमांचित करेगा. शो में प्रतिभागी जिनमें कई सेलेब्रिटिज और प्रशिक्षित डांसर शामिल हैं, अपने डांस से डांसिंग को नयी ऊंचाई तक लेे जायेंगे. साहसिक एक्टिंग के लिए प्रसिद्घ अक्षय कुमार प्रतिभागियों के मार्गदर्शक होंगे, जो हर हफ्ते प्रतिभागियों को कठिन परिस्थितियों में डांस का एक नया पहलू खोजने को प्रेरित करेंगे. प्रतिभागियों को सभी बाधाओं को जीतते हुए खुद को एक्स्ट्रिम डांस के हीरोज के रूप में अपनी क्षमता साबित करनी होगी. डेयर 2 डांस की शूटिंग दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में हो रही है. शो लाइफ ओके पर 6 सितंबर से प्रसारित होगा.
BREAKING NEWS
जब शहर की अलिशा के कैमरामैन बने अक्षय कुमार
छह सितंबर से लाइफ ओके पर प्रसारित होगा कार्यक्रमलाइफ रिपोर्टर @ रांचीरांची की अलिशा सिंह ने साउथ अफ्रीका के केपटाउन शहर में ऐसा समां बांधा की सुपर स्टार अक्षय कुमार उनके डांस को कैमरे में कैद करने से खुद को नहीं रोक सके. वह भी जमीन से 40 फीट की ऊंंचाई पर. लाइफ ओके के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement