नगरऊंटारी (गढ़वा). चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तिथि घोषित करने के पूर्व ही भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सगरमी बढ़ गयी है. विभिन्न राजनीतिक दल के लोगों ने जन संपर्क अभियान तेज कर दिया है. उम्मीदवार अपने साथ ध्वनि विस्तारक यंत्र लगे गाडि़यों का काफिला लेकर देर रात तक गांव-गांव का भ्रमण कर रहे हैं तथा ग्रामीणों से मिल कर उनकी समस्या दूर करने का आश्वासन दे रहे हैं. भाजपा को छोड़ कर कांग्रेस, नव जवान संघर्ष मोरचा, जदयू, समाजवादी पार्टी, माले, लोजपा, भाकपा जैसे दलों में प्रत्याशी लगभग तय माने जा रहे हैं. यदि कांग्रेस, राजद, जदयू व झामुमो के महागंठबंधन हो भी गया, तो पूर्व मंत्री सह जदयू के राष्ट्रकारिणी सदस्य रामचंद्र केसरी बागी उम्मीदवार के रूप चुनाव लड़ेंगे. बिहार के तर्ज पर वामपंथी पार्टियां आपस में मिलजुल कर चुनाव लड़ सकती है. जबकि सभी वामपंथी दल अलग-अलग अपनी तैयारी में लगे हैं. कांग्रेस के स्थानीय विधायक अनंत प्रताप देव की दावेदारी महागंठबंधन के बाद भी तय मानी जा रही है. वहीं नव जवान संघर्ष मोरचा से पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही को उम्मीदवार घोषित कर दिया गया है. भाजपा में आधा दर्जन लोग अपने को उम्मीदवार मान कर जनसंपर्क में लगे हुए हैं, जबकि समाजवादी पार्टी के केपी यादव लगातार जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. किसान मजदूर प्रजातांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो शशि कुमार द्विवेदी भी चुनावी अभियान में जुटे हुए हैं. माले में कामेश्वर विश्वकर्मा व लालमणि गुप्ता को अपने को उम्मीदवार मान रहे हैं. जबकि पार्टी ने विगत चुनाव में सोगरा बीबी को उम्मीदवार बनाया था.
BREAKING NEWS
चुनाव की तिथि घोषित, जनसंपर्क अभियान तेज
नगरऊंटारी (गढ़वा). चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तिथि घोषित करने के पूर्व ही भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सगरमी बढ़ गयी है. विभिन्न राजनीतिक दल के लोगों ने जन संपर्क अभियान तेज कर दिया है. उम्मीदवार अपने साथ ध्वनि विस्तारक यंत्र लगे गाडि़यों का काफिला लेकर देर रात तक गांव-गांव का भ्रमण कर रहे हैं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement