बारासात (पश्चिम बंगाल). उत्तरी 24 परगना जिले के जगतदल में एक सरकारी अस्पताल की एंबुलेंस के चालक ने सड़क के किनारे फेंक दी गयी महिला (45) की एक अन्य अस्पताल में मौत हो गयी. एंबुलेंस चालक उसी अस्पताल में काम करता था, जिसमें यह महिला इलाज के लिए पहले भरती थी. बैरकपुर आयुक्तालय के उप आयुक्त (गुप्तचर विभाग) सी सुधाकर ने कहा कि घरेलू नौकरानी के रूप में काम करनेवाली बानी शर्मा को एलर्जी से जुड़ी समस्याएं होेने के बाद 10 अगस्त को बैरकपुर स्थित बीएन बोस अस्पताल में भरती कराया गया था. अस्पताल के एक एंबुलेंस चालक ने अगली रात उसे जगतदल स्थित उसके घर के पास सड़क के किनारे पर फेंक दिया था. जब उसके दृष्टिबाधित पति को वह अगले दिन नहीं मिली, तो उसने अस्पताल के अधिकारियों को शिकायत की. उसे वॉर्ड मास्टर ने बताया वह लापता है और पुलिस को एक डायरी मिली है. जैसे ही खबर फैली, 11 अगस्त को शहर को उत्तरी उपनगरों से जोड़ने वाले मुख्यमार्ग को बाधित कर दिया गया. मामले की जांच में पाया गया कि जगतदल में सड़क पर पड़ी इस महिला को लोगों ने भातपारा सरकारी अस्पताल में भरती करवाया था. सुधाकर ने कहा कि राज्य की स्वास्थ्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य महिला के पास होकर आयीं और उनके हस्तक्षेप के बाद, महिला को बेहतर इलाज के लिए बैली व्यू नर्सिंग होम एंड क्लीनिक में भरती किया गया. बुधवार रात उस महिला की वहां मौत हो गयी. उन्होंने कहा कि एंबुलेंस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. अधिकारियों ने कहा कि अस्पताल अधीक्षक मृदुल घोष को इस घटना के संदर्भ में 15 अगस्त को निलंबित कर दिया गया था.
BREAKING NEWS
सरकारी अस्पताल ने महिला को फेंका बाहर
बारासात (पश्चिम बंगाल). उत्तरी 24 परगना जिले के जगतदल में एक सरकारी अस्पताल की एंबुलेंस के चालक ने सड़क के किनारे फेंक दी गयी महिला (45) की एक अन्य अस्पताल में मौत हो गयी. एंबुलेंस चालक उसी अस्पताल में काम करता था, जिसमें यह महिला इलाज के लिए पहले भरती थी. बैरकपुर आयुक्तालय के उप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement