फोटो–कौशिकनामांकन के बाद सीट घटाने को लेकर चिंतित है विद्यार्थीसीट दो या प्राण लो का नारा दियासंवाददाता, रांचीरिम्स में एमबीबीएस की सीट घटाने एवं नामांकन लेने के बाद अपने भविष्य को लेकर चिंतित विद्यार्थियों ने बुधवार को राजभवन के सामने भूख हड़ताल पर बैठ गये. विद्यार्थी सरकार से मांग कर रहे है कि नामांकन के बाद उनकी सीट को सुनिश्चित किया जाये. उनका कहना है कि अब वह कहां जायेंगे. उनकी स्थिति यह हो गयी है कि उनका नामांकन अब किसी भी मेडिकल कॉलेज में नहीं हो सकता है. विद्यार्थी बैनर के माध्यम से सरकार से सीट दो या प्राण लो का नारा दिये है.18 विद्यार्थियों का संकट में है भविष्यरिम्स में एमसीआइ के निर्देश के अनुसार सत्र 2014 में 90 विद्यार्थियों का नामांकन लेना है. एमसीआइ एवं सरकार से निर्देश मिलने तक रिम्स में 101 विद्यार्थियों का नामांकन हो चुका था. इसके बाद रिम्स ने नामांकन पर रोक लगायी. जानकारों की माने तो 90 सीट के हिसाब से स्टेट कोटा से 72 एवं सेंट्रल को कोटा से 13 एवं केंद्र द्वारा मनोनीत पांच विद्यार्थियों का नामांकन होना है. जबकि स्टेट कोटे से ही 90 विद्यार्थियों का नामांकन हो चुका है. ऐसे में राज्य के 18 विद्यार्थियों का भविष्य संकट में आ गया है.
BREAKING NEWS
एमबीबीएस के छात्रों ने शुरू किया भूख हड़ताल
फोटो–कौशिकनामांकन के बाद सीट घटाने को लेकर चिंतित है विद्यार्थीसीट दो या प्राण लो का नारा दियासंवाददाता, रांचीरिम्स में एमबीबीएस की सीट घटाने एवं नामांकन लेने के बाद अपने भविष्य को लेकर चिंतित विद्यार्थियों ने बुधवार को राजभवन के सामने भूख हड़ताल पर बैठ गये. विद्यार्थी सरकार से मांग कर रहे है कि नामांकन के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement