36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

जन्माष्टमी के दूसरे दिन उत्सव का आयोजन

रांची. श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दूसरे दिन सोमवार को उत्सव का आयोजन किया गया. सोमवार को साधु संतों ने उपवास कर भगवान की आराधना की. कई भक्तों ने भी सोमवार को जन्माष्टमी मनाया. श्री शिव मंदिर महावीर मंदिर न्यास समिति परिसर में आयोजित जन्माष्टमी मेले में भक्तों की भीड़ रही. पंडित आशुतोष मिश्रा व ग्रुप […]

रांची. श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दूसरे दिन सोमवार को उत्सव का आयोजन किया गया. सोमवार को साधु संतों ने उपवास कर भगवान की आराधना की. कई भक्तों ने भी सोमवार को जन्माष्टमी मनाया. श्री शिव मंदिर महावीर मंदिर न्यास समिति परिसर में आयोजित जन्माष्टमी मेले में भक्तों की भीड़ रही. पंडित आशुतोष मिश्रा व ग्रुप की ओर से भजन कीर्तन का आयोजन हुआ. इसके अलावा नटराज ग्रुप व उन्नति विजय, नेहा भारती, श्रेया कुमारी की ओर से नृत्य पेश किया गया.श्री राम भरत मिलाप समिति डोरंडा के तत्वावधान में श्री शिव मंदिर महावीर मंदिर न्यास समिति के प्रांगण में आयोजित जन्माष्टमी महोत्सव के दौरान बाल रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. दो वर्गों में आयोजित इस प्रतियोगिता में जीविका को बंफर,अंजलि ग्रुप को प्रथम, आर्ची को दूसरा स्थान मिला. छह से 12 वर्ष के दूसरे ग्रुप में सौम्या विजय को बंफर, अक्षत विजय प्रथम, सिद्धि शारदा द्वितीय, स्नेहा विजय, अश्का, रिशु, साक्षी प्रिया व लवण्या को तृतीय पुरस्कार मिला. सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम के आयोजन में रामजी लाल शारडा, सचिव हरि प्रसाद विजय, जय राम साव, बीके विजय, मोनू सारडा, गौरी शंकर, रामनाथ प्रसाद, सरदार अशोक सिंह, जेएन सिंह, राधे विजय सहित अन्य का सहयोग रहा. खिचड़ी महाभोग का वितरण श्री श्री कृष्ण जन्माष्टमी पूजा समिति रेलवे सुरक्षा बल की ओर से बैरक स्थित भोले बाबा मंदिर परिसर में पूजा अर्चना का आयोजन किया गया. इस अवसर पर रविवार को दिन के 1.20 बजे से शुरू हुए चौबीस घंटे के अष्टजाम का सोमवार को समापन हुआ. इसके बाद भगवान की आरती गायी गयी और उन्हें खिचड़ी महा प्रसाद अर्पित किया गया. भंडारे में आये हुए भक्तों को खिचड़ी प्रसाद वितरण किया गया. वहीं लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर पर्व की बधाई दी. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सीनियर डीएससी भवानी शंकर नाथ सहित अन्य अधिकारी आये थे. कांके रोड स्थित रुद्र श्री मंदिर में जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान की पूजा अर्चना के बाद बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों ने नृत्य पेश किया. इस अवसर पर कृष्ण व राधा बनो प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था. कार्यक्रम के आयोजन में शंकर दुबे, रंजू चौधरी, आशुतोष द्विवेदी, रीता दुबे, पवन उपाध्याय, आकाश दुबे,अर्चना कुमारी, शैलजा चौधरी, आस्था चौधरी सहित अन्य का सहयोग रहा. श्रीश्री हनुमान मंदिर नीचे चुटिया केतारी बागान में जन्माष्टमी का आयोजन किया गया. इसके आयोजन में रामजी साहू, जितेंद्र साहू, बी कुमार पाठक सहित अन्य का सहयोग रहा. उधर हटिया रेलवे कॉलोनी मैदान में आयोजित श्री कृष्ण महोत्सव में काफी संख्या में भक्त भगवान के दर्शन व मेले का आनंद लेने के लिए आये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें