भरनो (गुमला) भाकपा माओवादी का था कमल किशोरबाइक से आये थे तीन नक्सली, दो भागेकारबाइन बरामद, प्रदीप शाही की जान बची18 गुम 31 में, शव को देखते थानेदार.18 गुम 32 में, लालटोली बाजार जहां घटना घटी.प्रतिनिधि, भरनो (गुमला)भरनो स्थित लालटोली स्कूल के समीप सोमवार शाम छह बजे ग्रामीणों ने भाकपा माओवादी के सक्रिय सदस्य कमल किशोर को मार डाला. ग्रामीण उसे तब तक पीटते रहे, जब तक वह मर नहीं गया. वहीं दो माओवादी भागने में सफल रहे. पुलिस ने घटनास्थल से एक कारबाइन बरामद किया है. प्रदीप शाही को मारने आये थेसोमवार को लालटोली में बाजार लगा था. यहां बूढ़ीपाट के प्रदीप शाही बाजार करने आया था. बाइक से आये तीनों माओवादियों ने प्रदीप को घेर लिया. कारबाइन निकाल कर मारने जा ही रहे थे कि मैग्जीन गिर गया. प्रदीप माओवादी सदस्यों से उलझ गया. भीड़ जुटते देख एक नक्सली बाइक व दूसरा पैदल ही भाग निकला. नक्सली कमल लालटोली स्कूल की तरफ भागा. ग्रामीणों ने घेर कर उसे मार गिराया. घटना की सूचना पर थाना प्रभारी नित्यानंद महतो पहुंचे और शव को कब्जे में कर लिया. एसपी भीमसेन टुटी ने बताया कि घटनास्थल से पुलिस को एक कारबाइन मिली है. एसडीपीओ एजरा वोदरा ने कहा कि नक्सली कमल की पुलिस को लंबे अरसे से तलाश थी. इधर, पुलिस ने दो युवकों हेमंत व सुनील को पकड़ा है. ये लोग बाइक से तेजी से भाग रहे थे. दोनों से पूछताछ की जा रही है.
BREAKING NEWS
ग्रामीणों ने नक्सली को पीट कर मार डाला
भरनो (गुमला) भाकपा माओवादी का था कमल किशोरबाइक से आये थे तीन नक्सली, दो भागेकारबाइन बरामद, प्रदीप शाही की जान बची18 गुम 31 में, शव को देखते थानेदार.18 गुम 32 में, लालटोली बाजार जहां घटना घटी.प्रतिनिधि, भरनो (गुमला)भरनो स्थित लालटोली स्कूल के समीप सोमवार शाम छह बजे ग्रामीणों ने भाकपा माओवादी के सक्रिय सदस्य कमल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement