रातू . रातू प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों में समेकित बाल विकास सेवा योजना के तहत रेडी टू इट पोषाहार का वितरण किया गया़ सोमवार को रातू पूर्वी पंचायत में आनंदमयी नगर काठीटांड़ आंगनबाड़ी केंद्र में धात्री माताओं, गर्भवती महिला व शिशु को माइक्रोन्यूटिएंट फोर्टिफाइड फूड/एनर्जी डेन्स फूड का नि:शुल्क वितरण किया गया़ मौके पर मुखिया जितेश्वर मुंडा ने बताया कि पोषाहार का वितरण प्रत्येक माह की 15 तारीख को किया जायेगा. इस दौरान आंगनबाड़ी सेविका यशोदा देवी, सीआरपी अनु देवी समेत अनिता देवी, सुनिता देवी, रितु देवी, निशा तिर्की, अंशिका व यशराज समेत अन्य उपस्थित थे़