35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक सड़क का टेंडर दो बार निकला

फरवरी में सड़क बनाने का निकाला टेंडर, बिना रद्द किये पुन: जुलाई में मरम्मत के लिए निकाला दूसरा टेंडर-एनएच 75 व 23 के लिए निकाला गया टेंडरमनोज लाल, रांचीरांची-डालटेनगंज मार्ग (एनएच 75) व रांची-गुमला मार्ग (एनएच 23) का टेंडर दो बार निकाला गया है. पहली बार सड़क निर्माण का टेंडर निकला, तो दूसरी बार साधारण […]

फरवरी में सड़क बनाने का निकाला टेंडर, बिना रद्द किये पुन: जुलाई में मरम्मत के लिए निकाला दूसरा टेंडर-एनएच 75 व 23 के लिए निकाला गया टेंडरमनोज लाल, रांचीरांची-डालटेनगंज मार्ग (एनएच 75) व रांची-गुमला मार्ग (एनएच 23) का टेंडर दो बार निकाला गया है. पहली बार सड़क निर्माण का टेंडर निकला, तो दूसरी बार साधारण मरम्मत का टेंडर निकाला गया. इसके तहत गड्ढे को भरना है. जहां कहीं भी खराबी है, उसमें मेटेरियल डाल कर ठीक करना है. जानकारी के मुताबिक पहला टेंडर फरवरी में निकला था, जबकि दूसरा टेंडर जुलाई में निकाला गया है. वह भी तब जब पहली बार निकाले गये टेंडर का निष्पादन नहीं हुआ और न ही टेंडर रद्द किया गया. टेंडर पथ विभाग के एनएच रांची डिवीजन के कार्यपालक अभियंता ने निकाला है.कैसे निकला टेंडरराष्ट्रीय उच्च पथ 23 पर-10 फरवरी 2014 को पिस्का मोड़ से पलमा (2.9 किमी से 26 किमी) तक सड़क निर्माण के लिए 7.02 करोड़ का टेंडर निकला. टेंडर निष्पादित नहीं हुआ. मामला लंबित है.-इस बीच 30 जुलाई 2014 को किमी 13 से 19 तक के साधारण मरम्मत कार्य से संबंधित 87.76 लाख का टेंडर निकला.-इसी तिथि को किमी 20 से 26 तक के साधारण मरम्मत के लिए 85 लाख का टेंडर निकाला.राष्ट्रीय उच्च पथ 75 पर-10 फरवरी 2014 को कचहरी से ब्रांबे (किमी शून्य से 20) तक सड़क निर्माण के लिए 4.80 करोड़ का टेंडर निकला. इसमें निर्णय लिया जाना है. अब तक यह निष्पादन या रद्द नहीं हुआ है.-30 जुलाई 2014 को इसी सड़क पर किमी शून्य से 3.55 तक के साधारण मरम्मत के लिए 59.67 लाख का टेंडर निकाला गया. क्या है मामलापहले निर्माण के लिए टेंडर निकाल दिया गया, पर इन दोनों योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति नहीं मिली थी. नतीजतन टेंडर निष्पादन नहीं हुआ. यह मामला भी उठा कि इन सड़कों को केंद्र सरकार बनवायेगी. ऐसे में राज्य अपने कोष से सड़क बनवाती है, तो राशि का समायोजन नहीं होगा. मामला लंबित रह गया. अब 180 दिन भी पूरे हो गये हैं. यानी टेंडर की वैद्यता भी समाप्त हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें