24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगेंगे 500 से अधिक पुलिसकर्मी

संवाददाता,रांची प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर रांची पुलिस सतर्कता को लेकर गंभीर है. 21 अगस्त को प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए पूरे जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. एसएसपी के अनुसार इस दौरान सुरक्षा को लेकर करीब 500 से अधिक पुलिसकर्मियों को लगाया जायेगा. इनमें झारखंड जगुआर (एसटीएफ),जैप, जिला […]

संवाददाता,रांची प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर रांची पुलिस सतर्कता को लेकर गंभीर है. 21 अगस्त को प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए पूरे जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. एसएसपी के अनुसार इस दौरान सुरक्षा को लेकर करीब 500 से अधिक पुलिसकर्मियों को लगाया जायेगा. इनमें झारखंड जगुआर (एसटीएफ),जैप, जिला बल, रैप, एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) के पुलिसकर्मियों की तैनाती की जायेगी. एसएसपी ने कहा कि हालांकि अंतिम रूप से कितने बल सुरक्षा को लेकर लगाये जायेंगे, इसका निर्णय सोमवार तक हो जायेगा. जिले के सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गयी है. प्रधानमंत्री के आगमन के समय ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किये जायेंगे. एनएसजी ने लिया सुरक्षा का जायजा रविवार को एनएसजी (नेशनल सिक्यूरिटी गार्ड) के डीआइजी रैंक के अधिकारी के साथ चार सदस्यीय टीम रांची पहुंची. उन्होंने राज्य के आला अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें रांची में सुरक्षा के इंतजाम के साथ एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल प्रभात तारा स्कूल मैदान तक सुरक्षा के इंतजाम पर चर्चा की गयी. वहीं सुरक्षा की सूक्ष्म जानकारी से भी वह अवगत हुए. उसके बाद एनएसजी की टीम एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक गयी और सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के संबंध में आला अधिकारियों से चर्चा की. सुरक्षा की मॉनिटरिंग एनएसजी की टीम स्वयं करेगी. बैठक में राज्य के आला अधिकारी सहित एसएसपी और सिटी एसपी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें