बेटी ने किताब में दी जानकारी, पिता ने प्री मेडिकल की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी एजेंसियां, नयी दिल्लीपूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने प्री मेडिकल पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया था क्योंकि उनके पिता चाहते थे कि वह डॉक्टर बनें लेकिन उन्होंने कुछ महीने बाद विषय में रुचि समाप्त होने पर उसकी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी. डॉ सिंह की पुत्री दमन सिंह ने अपनी पुस्तक ‘स्ट्रक्टिली पर्सनल: मनमोहन एंड गुरशरण’ में अपने अभिभावकों की जीवन यात्रा के बारे में लिखा है जो दंपती के जीवन की जानकारी मुहैया कराती है, लेकिन इसमें गत 10 वर्षों का कोई उल्लेख नहीं जब सिंह संप्रग सरकार का नेतृत्व कर रहे थे.’ दमन अपने पिता को हास्यबोध से पूर्ण व्यक्ति मानती हैं और कहती हैं कि उनका हास्यबोध बहुत अच्छा है. अप्रैल 1948 में सिंह ने अमृतसर के खालसा कॉलेज में प्रवेश लिया था. वह लिखती हैं, ‘चूंकि उनके पिता चाहते थे कि वह डॉक्टर बनें, उन्होंने दो वर्ष के एफएससी पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया. कुछ महीनों बाद ही उन्होंने उसकी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी. उनमें चिकित्सक बनने की रुचि समाप्त हो गयी थी. वास्तव में उनमें विज्ञान पढ़ने की रुचि भी समाप्त हो गयी थी.’ दमन अपने पिता के हवाले से लिखती हैं, ‘मेरे पास सोचने का समय नहीं था.’ उनकी पुस्तक अभिभावकों से हुई बातचीत पर आधारित है तथा उन्होंने पुस्तकालयों और अभिलेखागारों में भी समय बिताया है.सिंह याद करते हुए कहते हैं, ‘मैं अपने पिता की दुकान पर बैठने लगा. मुझे वह भी अच्छा नहीं लगा क्योंकि मुझसे समान व्यवहार नहीं होता था. मुझसे एक निम्न व्यक्ति जैसा व्यवहार होता था और पानी, चाय लाने के लिए दौड़ाया जाता था. तब मैंने सोचा कि मुझे दोबारा कॉलेज जाना चाहिए. मैंने सितंबर 1948 मंंे हिंदू कालेज में प्रवेश ले लिया.’ अर्थशास्त्र ऐसा विषय था जिसने उन्हें तत्काल आकर्षित किया. सिंह अपनी पुत्री से कहते हैं, ‘मुझे हमेशा से ही गरीबी, कुछ देश गरीब क्यों हैं, अन्य अमीर क्यों हैं, जैसे मुद्दों में रुचि थी. मुझे बताया गया कि अर्थशास्त्र ऐसा विषय हैं जिसमें ऐसे सवाल किये जाते हैं.’ हार्परकोलिंस इंडिया द्वारा प्रकाशित पुस्तक में लिखा है कि कैंब्रिज विश्वविद्यालय में पढ़ाई के दौरान धन ही ऐसा मुद्दा था जो सिंह को परेशान करता था.दमन लिखती हैं, ‘उनके शिक्षण और रहने का खर्च वर्ष में करीब 600 पाउंड आता था. मनमोहन को बहुत कम खर्चे में गुजारा करना पड़ता था. भोजन कक्ष में उन्हें दो शिलिंग छह पेंस में भोजन मिलता था जो कि अपेक्षाकृत बहुत सस्ता था.’ वह लिखती हैं कि उनके पिता कभी भी बाहर खाना नहीं खाते थे और शायद ही कभी बीयर या शराब पीते थे क्योंकि यदि घर से धनराशि समय से नहीं पहुंची तो वह संकट में पड़ सकते थे. दमन लिखती हैं, ‘चिंतनशील मुद्रा में वह अपनी तर्जनी उंगली अपने नाक की ओर रख कर बैठते थे. घर के मामलों मेंे वह पूरी तरह से लाचार रहते थे और ना ही अंडे उबाल सकते थे और ना ही टेलीविजन चला सकते थे.’ वह कहती हैं कि उनमें हास्यबोध बहुत अच्छा था. दमन लिखती हैं, ‘यह तब जाहिर होता था जब वह अपने मित्रों के साथ होते थे, तब भी यदि वे अर्थशास्त्री हों. यह सुकून की बात थी कि वह हंस सकते और चुटकुले भी करते थे. हमारे साथ वह कदाचित ही ऐसा करते थे.’ वह लिखती हैं, ‘वह दूसरों को उपनाम देना पसंद करते थे. हमारे एक चाचा का नाम ‘जॉन बाबू’, अन्य का नाम ‘जेवेल बाबू’ और तीसरे ‘चुंज वाले’ थे. मेरी मां ‘गुरुदेव’ थीं और हम तीनों के नाम क्रमश: ‘किक’, ‘लिटिल नोआन’ और ‘लिटिल राम’ थे.’
BREAKING NEWS
चुटकुला भी कर सकते हैं मनमोहन
बेटी ने किताब में दी जानकारी, पिता ने प्री मेडिकल की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी एजेंसियां, नयी दिल्लीपूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने प्री मेडिकल पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया था क्योंकि उनके पिता चाहते थे कि वह डॉक्टर बनें लेकिन उन्होंने कुछ महीने बाद विषय में रुचि समाप्त होने पर उसकी पढ़ाई बीच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement