खूंटी/कर्रा : 15 अगस्त को कर्रा प्रखंड के सरदुला गांव में जितू नायक नामक एक व्यक्ति ने टांगी से मार कर अपनी आठ माह की बच्ची विनीता कुमारी की हत्या कर दी.
हमले में उसकी पत्नी शीला देवी सहित दो ग्रामीण भी घायल हो गये. बाद में ग्रामीणों ने मिल कर जितू नायक को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया. उसे शनिवार को जेल भेज दिया कया. घटना के संबंध में कर्रा थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस के अनुसार, जितू नायक मजदूरी करने दिल्ली गया था. कुछ दिन पूर्व ही घर लौटा है.
15 अगस्त की सुबह किसी बात को लेकर जितू की अपनी पत्नी से नोंकझोक हुई. गुस्से में जितू ने टांगी से अपनी आठ माह की बच्ची पर हमला किया. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. फिर अपनी पत्नी पर चाकू से हमला किया, जिसमें वह घायल हो गयी. शोर सुन कर जगदीश नायक व झूलन नायक पहुंचे, तो उनदोनों को भी उसने चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया.