21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी कंपनियों की ओर आकर्षित हो रहे बिजनेस स्कूल के स्नातक

2.2 लाख आवेदन मिले बिजनेस स्कूलों से सेल को1.5 लाख आवेदन मिले ओएनजीसी को (120% अधिक, गत वर्ष के मुकाबले)98 हजार बिजनेस ग्रैजुएट ने इंडियन ऑयल को भेजे आवेदन1.2 लाख आवेदन एनटीपीसी को मिलेएजेंसियां, नयी दिल्लीबिजनेस स्कूलों से पढ़ाई कर निकलनेवाले एमबीए स्नातक अब निजी क्षेत्र के बजाय सार्वजनिक क्षेत्र की बड़ी कंपनियों की ओर […]

2.2 लाख आवेदन मिले बिजनेस स्कूलों से सेल को1.5 लाख आवेदन मिले ओएनजीसी को (120% अधिक, गत वर्ष के मुकाबले)98 हजार बिजनेस ग्रैजुएट ने इंडियन ऑयल को भेजे आवेदन1.2 लाख आवेदन एनटीपीसी को मिलेएजेंसियां, नयी दिल्लीबिजनेस स्कूलों से पढ़ाई कर निकलनेवाले एमबीए स्नातक अब निजी क्षेत्र के बजाय सार्वजनिक क्षेत्र की बड़ी कंपनियों की ओर आकर्षित हो रहे हैं. सरकारी कंपनियों के प्रति बढ़ते आकर्षण की मुख्य वजह सुरक्षित नौकरी, बेहतर संभावनाएं और तनाव से मुक्ति है.उद्योग मंडल एसोचैम के एक अध्ययन के मुताबिक, दूरसंचार, रीयल एस्टेट, बिजली एवं अन्य ढांचागत क्षेत्र में भले ही मोटी तनख्वाह की पेशकश की जाती है, लेकिन इन जगहों पर तनाव अधिक रहता है. फलस्वरूप बिजनेस स्कूल के स्नातक सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों को नौकरी में तरजीह दे रहे हैं.एसोचैम के महासचिव डीएस रावत के मुताबिक, आइआइएम से इतर अन्य प्रबंधन संस्थानों से सरकारी कंपनियों में आनेवाले स्नातकों की संख्या पिछले साल के मुकाबले इस सीजन में 160 प्रतिशत तक बढ़ी है. सार्वजनिक क्षेत्र में प्रबंधन प्रशिक्षु की नौकरी में भी 120 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.यह अध्ययन एक सर्वेक्षण पर आधारित है, जिसे आइआइएम, बिट्स, आइसीएफएआइ बिजनेस स्कूल और सिंबियॉसिस इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल बिजनेस (पुणे) सहित विभिन्न प्रबंधन संस्थानों के 500 विद्यार्थियों के बीच कराया गया. सर्वेक्षण जून-जुलाई, 2014 में किया गया. सर्वेक्षण में 65 प्रतिशत लोगों ने निजी क्षेत्र के बजाय सार्वजनिक क्षेत्र में जाने को तरजीह दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें