35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारंडा में पुलिस के लिए आतंक था प्रसादजी का दस्ता

वरीय संवाददाता, रांचीनक्सली कृष्णा अहीर उर्फ प्रसादजी और उसका दस्ता चाईबासा के सारंडा में कई वषार्ें से सक्रिय था. वर्ष 2002 से 2009 के बीच पुलिस में इस नक्सली और उसके दस्ते का खौफ था. प्रसाद सारंडा जंगल में कई बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुका है. 20 दिसंबर 2002 को इस नक्सली ने सारंडा […]

वरीय संवाददाता, रांचीनक्सली कृष्णा अहीर उर्फ प्रसादजी और उसका दस्ता चाईबासा के सारंडा में कई वषार्ें से सक्रिय था. वर्ष 2002 से 2009 के बीच पुलिस में इस नक्सली और उसके दस्ते का खौफ था. प्रसाद सारंडा जंगल में कई बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुका है. 20 दिसंबर 2002 को इस नक्सली ने सारंडा के थलकोबाद गांव के पास लैंडमाइन ब्लास्ट कर सीआरपीएफ के 12 जवानों की हत्या कर दी थी. वहीं 07 अप्रैल 2004 को बलिवा में प्रसाद के दस्ते ने पुलिस फोर्स की घेराबंदी कर कई विस्फोट किये थे. साथ ही फायरिंग भी की थी. इस घटना में पुलिस के 20 और सीआरपीएफ के नौ जवान मारे गये थे. चाईबासा के तिरिलपोसी में भी प्रसाद के दस्ते ने ही लैंडमाइन ब्लास्ट किया था.पुरस्कृत किये जायेंगे अधिकारी व पुलिसकर्मी : डीजीपीडीजीपी राजीव कुमार ने कहा है कि प्रसादजी को गिरफ्तार करने के लिए ऑपरेशन द्रोण चलाया गया था. इस ऑपरेशन में शामिल पुलिस के अधिकारियों व पुलिसकर्मियों ने प्रसाद को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. ऑपरेशन में शामिल सभी अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा.इन बड़ी घटनाओं में शामिल था- 10 जून 2009 को चाईबासा के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के चितिर में नौ पुलिसकर्मी व एक सीआरपीएफ जवान की हत्या.- 07 अप्रैल 2004 को चाईबासा के बलिवा में 20 पुलिसकर्मी व नौ सीआरपीएफ जवान की हत्या.- 20 दिसंबर 2002 को सारंडा जंगल के बीच में थलकोबाद गांव के पास सीआरपीएफ के 12 जवानों की हत्या.- चाईबासा के जरायकेला थाना क्षेत्र के दीघा में मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मियों की हत्या.- चाईबासा के तिरिलपोसी में लैंड माइन ब्लास्ट.ऑपरेशन द्रोण का जो नेतृत्व कर रहे थेस्ट्राईक पार्टी-01ग्रामीण एसपी सुरेंद्र कुमार झा व एएसपी अभियान हर्षपाल सिंहस्ट्राईक पार्टी-02सिल्ली डीएसपी अनिल शंकरस्ट्राईक पार्टी-03203 कोबरा बटालियन के डिप्टी कमांडेंट संजय कुमार व गणपत सिंहस्ट्राईक पार्टी-04झारखंड जगुआर के इंस्पेक्टर अनिल कुमारजो बरामद हुआएके-4701एके-47 मैग्जीन व गोली01एके-47 का जिंदा गोली49एके-47 की गोली का खोखा19विस्फोटक50 किलोस्टील केन02तार05 मीटरनकद24,500 रुपयेइलेक्ट्रोनिक डेटोनेटर01पीट्ठू 01मोबाइल फोन03पीएलजीए का साहित्यअड़की का रहने वाला है प्रसादनाम : प्रसाद उर्फ कृष्णा अहिरपिता का नाम: गंझू अहिरपता : गा्रम-मुसंगा, थाना-अड़की, जिला-खूंटीउम्र : करीब 40 सालसंगठन में पद : झारखंड रीजनल कमेटी का सदस्यसंगठन में कब से : पिछले 15 सालों से भाकपा माओवी संगठन में है.कार्यक्षेत्र : चाईबासा का पोड़ाहाट, सारंडा जंगल, खूंटी और ओडि़सा का सुंदरगढ़ जिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें