35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लातेहार में माओवादियों ने स्कूल भवन उड़ाया

प्रतिनिधि, गारू (लातेहार) नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों ने बुधवार की रात गारू के डोमाखांड़ गांव स्थित अनुसूचित जनजाति (अल्पसंख्यक) मध्य विद्यालय परिसर में बन रहे स्कूल भवन को ध्वस्त कर दिया. कल्याण विभाग द्वारा संचालित उक्त विद्यालय परिसर में विशेष प्रमंडल लातेहार द्वारा 16.5 लाख रुपये की लागत से छह कमरे का निर्माण किया जा […]

प्रतिनिधि, गारू (लातेहार) नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों ने बुधवार की रात गारू के डोमाखांड़ गांव स्थित अनुसूचित जनजाति (अल्पसंख्यक) मध्य विद्यालय परिसर में बन रहे स्कूल भवन को ध्वस्त कर दिया. कल्याण विभाग द्वारा संचालित उक्त विद्यालय परिसर में विशेष प्रमंडल लातेहार द्वारा 16.5 लाख रुपये की लागत से छह कमरे का निर्माण किया जा रहा है. इसके संवेदक लातेहार के मंटू प्रसाद गुप्ता हैं. स्कूल के हॉस्टल में रहनेवाले छात्र इस घटना से भयभीत हैं.पुलिस ने चला चलाया अभियानघटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गयी. गारू थाना के प्रभारी रमेश कुमार सिंह के नेतृत्व में डोमाखांड़ व आसपास के लाई, बंदुआ, चोरहा, जामझरिया, कुई, गोइंदी, कारवाई आदि गांवों में नक्सलियों के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया गया. अभियान में सीआरपीएफ, जैप एवं जिला बल के जवान भी शामिल थे. हालांकि जिले के एसपी माइकल राज एस ने इस तरह की घटना होने की सूचना से इनकार किया है.पिछले वर्ष भी उड़ाया थामालूम हो कि गत वर्ष 14 अक्तूबर को भी माओवादियों ने निर्माणाधीन स्कूल भवन को उड़ा दिया था. तीन दिन पहले भी नक्सलियों इसी गांव के पास कोयल नदी पर गारू- लातेहार वाया सरयू पथ पर पुल निर्माण में लगी लाखों रुपये की मशीन को फूंक दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें