36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अल्पसंख्यक शिक्षकों को पांच माह से नहीं मिला वेतन

रांची. राज्य के अल्पसंख्यक माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों को पांच माह से वेतन नहीं मिला है. शिक्षकों को वित्तीय वर्ष 2014-15 में एक माह का भी वेतन नहीं मिला है. झारखंड अल्पसंख्यक माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव सोसन बाड़ा ने सरकार से जल्द वेतन भुगतान की मांग की है. उन्होंने सरकार से वेतन भुगतान के […]

रांची. राज्य के अल्पसंख्यक माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों को पांच माह से वेतन नहीं मिला है. शिक्षकों को वित्तीय वर्ष 2014-15 में एक माह का भी वेतन नहीं मिला है. झारखंड अल्पसंख्यक माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव सोसन बाड़ा ने सरकार से जल्द वेतन भुगतान की मांग की है. उन्होंने सरकार से वेतन भुगतान के नियम शिथिल करने की मांग की है. इस संबंध में संघ के प्रतिनिधिमंडल की कुछ दिन पूर्व शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव से वार्ता भी हुई थी. मामला विधानसभा में भी उठा था. शिक्षा मंत्री ने इस संबंध में कमेटी गठन करने की बात कही थी. वेतन नहीं मिलने से शिक्षकों को काफी परेशानी हो रही है. क्या है मामलावेतन भुगतान की कार्रवाई के लिए प्रस्ताव एजी को भेजा गया था. एजी की ओर से गत वर्ष की बची राशि को कोषागार में जमा करने का निर्देश दिया गया है. इसके बाद वेतन भुगतान की प्रक्रिया शुरू होगी. राज्य में कुल 35 अल्पसंख्यक माध्यमिक विद्यालय हैं. इन विद्यालयों में लगभग पांच हजार शिक्षक व कर्मचारी कार्यरत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें