स्वतंत्रता दिवस की तैयारी तेज, तिरंगे के रंग में डूबे युवा लता रानी @ रांची 68वां स्वतंत्रता दिवस. इसकी तैयारी अंतिम चरण में हैं. युवाओं में इस महापर्व को लेकर काफी उत्साह है. राजधानी के युवा भी तिरंगे के रंग में रंगने लगे हैं. मन केसरिया- केसरिया हो उठा है. ड्रेस पर भी प्रभाव दिख रहा है. युवतियां अपने पहनावे में सफेद कुरती के संग तिरंगे का टच दे रही हैं. लड़के भी तिरंगे (केसरिया, सफेद व हरा) टी- शर्ट व टोपियों पर जोर दे रहे हैं. टैटू नेल आर्ट व फेस पेंटिंग के जरिये आजादी का जश्न मनाने की तैयारी में हैं. बाजार पर जश्न-ए-आजादी का प्रभाव दिख रहा है. अधिकतर प्रतिष्ठान केसरिया, सफेद व हरे रंग में रंग गये हैं. कपड़ों के प्रतिष्ठान से लेकर अन्य प्रतिष्ठान इस खास दिन के लिए तिरंगे पर आधारित कलेक्शन से सज गये हैं. नेशनल फ्लैग हर ओर सजने लगा है. खादी के कुरता-कुरती का कलेक्शन 15 अगस्त को खास बनाने के लिए युवा वर्ग खादी के कुरता और कुरती पर ज्यादा जोर दे रहे हैं. बाजार में खादी के कु रते का बेहतरीन कलेक्शन पेश किया गया है. लांग व शॉट कु रते विभिन्न वेराइटी में उपलब्ध हैं. इसमें खादी, खाकी सफेद, केसरिया और ग्रे कलर की मांग ज्यादा है. बाजार में 400 से लेकर 2500 रुपये तक के खादी के कुरते मौजूद हैं. ऑरेंज, व्हाइट, ग्रीन कलर की टी शर्ट युवा इस अवसर पर टी शर्ट पर ज्यादा इंटरेस्ट दिखाते हैं. तिरंगे के कंबीनेशन के साथ-साथ ग्रीन व्हाइट ऑरेंज जैसी शोलो कलर की टी शर्ट की भी ज्यादा डिमांड है. साथ ही तिरंगे के मिक्स एंड मैच कैप भी पहन रहे है. टी शर्ट 150 से 1500 और कैप 150 से 1000 रुपये की रेंज में उपलब्ध है. सफेद चिकनकारी और लखनवी कुरती युवतियां सफेद चिकनकारी और लखनवी कु रती काफी पसंद कर रही हैं. इसमें केसरिया और सफेद लेंगिंस के साथ कंट्रास्ट बाध्ंानी दूपट्टा की मांग ज्यादा है. तिरंगे के रंग में रंगी अनारकली फुल लेंथ सूट का भी जबरदस्त क्रेज है. अनारकली सूट की भी मांग अच्छी-खासी है. तिरंगे पर बनीं साडि़यां बाजार में तसर, कॉटन, तांत व खादी सिल्क की साडि़यां भी काफी उपलब्ध है. खास कर सरकारी जॉब कर रही महिलाएं इस दिन के लिए इन साडि़यों की खरीदारी कर रही हैं. इन साडि़यों में ग्लोबल व्हाइट, ऑफ व्हाइट व ग्रे रंग में ग्रीन व केसरिया रंग के बॉर्डर दिये जा रहे हैं. बाजार में चार से लेकर 25 हजार तक के स्वतंत्रता दिवस डेडिकेट साडि़यां उपलब्ध हैं. टैटू और फेस पेंटिग व नेल आर्ट का क्रेज युवा वर्ग इस दिन को लेकर अपने देश के प्रति डेडिकेशन के लिए टैटू और पेंटिंग कर रहे हैं. टैटू और फेस पेंटिंग के माध्यम से अपनी भावनाओं को व्यक्त कर रहे हैं. टैटू व फेस पेंटिंग के लिए इन्हीं तीन रंगों को प्रिफरेंस दे रही हैं. टेंपररी टैटू पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है. युवतियां 15 अगस्त के लिए तिरंगे के रंगों को नेल आर्ट मे पेश कर रही हैं. टैटू पेंटिंग व नेल आर्ट पार्लरों में बुकिंग शुरू हो चुकी है. पार्लरों में इसके लिए रेट चार्ट भी लगा दिये गये हैं. बिक रहे हैं झंडे, बैच व स्टीकरशहर के गांधी चौक, महावीर चौक, सर्जना चौक सहित अन्य इलाकों में झंडे की बिक्री शुरू हो गयी है. छोटे-छोटे कागज व कपड़ों के झंडे से लेकर बड़े झंडे भी मिल रहे हैं. शहर के हर प्रमुख चौक-चौराहों पर झंडे व बैच की बिक्री शुरू हो गयी है. लोग अपनी कारों के डैश बोर्ड पर भी तिरंगा झंडा लगा रहे हैं. इसकी बिक्री जोरों पर है. आइटम रुपये टेंपररी टैटू 200 से 500 टैटू 1000 से 8000 फेस पेंटिंग 100 से 500 नेल आर्ट 50 से 1500 15 अगस्त को लेकर लड़के और लड़कियां टेंपररी टैटू की ज्यादा डिमांड कर रहे हैं. अभी से बुकिंग तेज है. ज्यादा तिरंगे के रंगों वाले टैटू की मांग हो रही है. विनय कुमार, टैटू एक्सपर्ट स्वतंत्रता दिवस के लिए हमने पूरी शॉप को तिरंगे के रंग से रंग दिया है. युवाओं के बीच खादी कु रते व कुरतियों के साथ-साथ ग्रीन, ऑरेंज लेंगिंस व टी शर्ट का के्र ज देखा जा रहा है. शुभम,पुरुलिया रोड स्वतंत्रता दिवस को लेकर मैंने आज से ही तैयारी शुरू कर दी है. मेरी कोशिश रहती है कि स्वतंत्रता दिवस के दिन तक तिरंगे के रंग में ही ड्रेस अप करूं. इससे अपने देश का हम अभिनंदन कर रहे हैं. मोमिता
BREAKING NEWS
दो दिन बाद आजादी, अभी से जश्न
स्वतंत्रता दिवस की तैयारी तेज, तिरंगे के रंग में डूबे युवा लता रानी @ रांची 68वां स्वतंत्रता दिवस. इसकी तैयारी अंतिम चरण में हैं. युवाओं में इस महापर्व को लेकर काफी उत्साह है. राजधानी के युवा भी तिरंगे के रंग में रंगने लगे हैं. मन केसरिया- केसरिया हो उठा है. ड्रेस पर भी प्रभाव दिख […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement