एजेंसियां, नयी दिल्लीपद्म श्री से सम्मानित प्रतिष्ठित मूर्तिकार राम वानजी सुतार का मानना है कि गुजरात में नर्मदा नदी में प्रस्तावित ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के बारे में लोगों का यह विचार कि यह रुपये की बरबादी है, एक विचार के तौर पर अधूरा है. उनके अनुसार, प्रतिमाएं भविष्य के लिए इतिहास की धरोहर के रूप में अनमोल होती हैं. राम ने कहा, ‘यह जो प्रतिमा बनेगी, क्या वह सिर्फ पैसे से बनेगी? इसके निर्माण से कितने कलाकारों, मजदूरों, आर्किटेक्ट और इंजीनियरों को काम मिलेगा. ऐसी ऐतिहासिक परियोजनाओं में धन का पक्ष गौण हो जाता है. हालांकि, पुराने स्मारकों और पुरामहत्व के स्थानों के बारे में कहनेवाले तो यह भी कहते हैं कि लोगों के पास कोई काम नहीं था. खामख्वाह में इसे बना दिया.’संसद भवन में ध्यान मुद्रा में महात्मा गांधी की प्रतिमा बनानेवाले राम के पुत्र अनिल राम सुतार भी मूर्ति बनाने में पिता की मदद करते हैं. उन्हें उम्मीद है कि ‘स्टैचू ऑफ यूनिटी’ को बनाने का मौका उन्हें ही मिलेगा. मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ परियोजना के निर्माण का कार्य राम सुतार को मिलने के संबंध में अखबारों में छपी खबरों के बारे में पूछे जाने पर अनिल ने कहा, ‘सरदार पटेल के स्मारक के लिए टेंडर भरनेवाली कंपनी से हमारी मौखिक सहमति बन चुकी है. जैसे ही सारी प्रक्रियाएं पूर्ण होंगी, इस बारे में आधिकारिक घोषणा की जायेगी.’ सुतार ने अहमदाबाद एयरपोर्ट के लिए भी 80 फुट ऊंची एक मूर्ति बनायी है, जिसकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी तारीफ कर चुके हैं.राम वानजी सुतारत्रमहाराष्ट्र के धूलिया गांव से संबंध रखते हैं राम (89)त्रसंसद भवन की ध्यान मुद्रावाली बापू की मूर्ति के अलावा पटना के गांधी मैदान में लगी विश्व की सबसे ऊंची गांधी प्रतिमा बनायी हैत्र1999 में पद्म श्री से नवाजा गया राम वानजी सुतार कोत्र200 से ज्यादा गांधी की विभिन्न मुद्रा में मूर्तियां बना चुके हैं रामत्रविदेशों में भी राम की बनायी कई गांधी प्रतिमाएं स्थापित हैंसुतार की ख्वाहिशउनकी दिली इच्छा है कि दिल्ली के इंडिया गेट पर उनकी बनायी गांधीजी की प्रतिमा लगे, जो विश्व को शांति का संदेश दे. मौजूदा सरकार के इंडिया गेट के आसपास स्मारक बनाने के विचार का उन्होंने स्वागत किया. कहा कि उसके लिए उनके पास भी कुछ सुझाव हैं.
BREAKING NEWS
इतिहास की अनमोल पूंजी होगी ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’
एजेंसियां, नयी दिल्लीपद्म श्री से सम्मानित प्रतिष्ठित मूर्तिकार राम वानजी सुतार का मानना है कि गुजरात में नर्मदा नदी में प्रस्तावित ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के बारे में लोगों का यह विचार कि यह रुपये की बरबादी है, एक विचार के तौर पर अधूरा है. उनके अनुसार, प्रतिमाएं भविष्य के लिए इतिहास की धरोहर के रूप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement