रांची: सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के बानो मंजिल रोड स्थित जय शिव भवन निवासी नरेंद्र कुमार सिंह ने कर्नाटक के संदीप साहा पर 20 लाख रुपये रंगदारी नहीं देने पर जान मारने की धमकी देने की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
उनके अनुसार रुपये नहीं देने पर फेसबुक पर पुत्री की ईल तसवीर डालने और प्रताड़ित करने की भी धमकी उन्हें दी गयी है. प्राथमिकी में ईल बातें करने करने का भी उन्होंने आरोप लगाया है. इधर, पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है.
छानबीन में जुटी पुलिस
प्राथमिकी के अनुसार संदीप साहा बापूजी इंस्टीटय़ूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज, कनार्टक में पढ़ता था. वहीं नरेंद्र कुमार सिंह की पुत्री भी पढ़ती थी. पढ़ाई के बाद उनकी पुत्री की नौकरी मैसूर में लग गयी. संदीप कॉलेज से ही उनकी पुत्री को मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था. उनकी पुत्री ने जब संदीप से कोई संबंध नहीं रखा, तो वह पूरे परिवार को परेशान करने लगा. प्राथमिकी के अनुसार रंगदारी व प्रताड़ित करने में संदीप साहा के पिता विजय साहा व उनकी माता बेटे का साथ दे रहे हैं. इधर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. कर्नाटक पुलिस से भी इस मामले में मदद ली जायेगी.