लाइफ रिपोर्टर @ रांचीट्विटर पर सलमान खान, हृतिक रोशन व शाहरुख खान के फैन में अनोखी होड़ मची हुई है. सलमान के फैन जहां किक मूवी की जबरदस्त कामयाबी को लेकर उत्साहित हैं, वहीं हृतिक के फैन उनकी आनेवाली फिल्म बैंग-बैंग के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही खुश हैं. अब हैप्पी न्यू इयर के ट्रेलर लांचिंग की तारीख घोषित होेने के बाद शाहरुख खान के फैन भी इसमें कूद पड़े हैं. ट्विटर पर सलमान खान के फैन रिकार्ड ब्रेकिंग किक टॉपिक पर अपनी बातें कह रहे थे. वहीं हृतिक के फैन वी वांट बैंग-बैंग ट्रेलर टॉपिक पर थे. शाहरुख खान के फैंस अपने मोबाइल पर हैप्पी न्यू इयर के ट्रेलर, फोटो को मंगाने के लिए जारी किये गये नंबर को ट्रेंड करा रहे थे. मिसकॉल 9819020202 टॉपिक पर शाहरुख के फैन थे. तीनों स्टार के फैंस में इस बात की होड़ लगी थी कि टॉप में कौन ट्रेंड करेगा. इसके लिए फैंस टॉपिक को लेकर ज्यादा से ज्यादा ट्विट कर रहे थे. शाहरुख खान, दीपिका, अभिषेक बच्चन की अगली फिल्म हैप्पी न्यू इयर का ट्रेलर 14 अगस्त को रिलीज होना है. इसके लिए व्हाट्सएप पर ट्रेलर मंगाने की सुविधा दी जा रही है. इसके लिए 9819020202 पर मिस कॉल करनी होगी या व्हाट्सएप से मैसेज करना होगा. इसी को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने व अपने स्टार के टॉपिक के नंबर वन बनाने के लए शाहरुख के फैन लग गये. इसके बाद हृतिक व कैटरीना कैफ के फैन भी उनकी आनेवाली फिल्म बैंग-बैंग का ट्रेलर भेजने के लिए ट्विट करने लगे. इसमें फिल्म से जुड़े लोगों तक यह मैसेज पहुंचाना लक्ष्य था. वहीं सलमान खान की फिल्म किक को लेकर पिछले एक सप्ताह से उनके फैन ट्विटर पर धमाल मचाये हुए हैं. हर दिन नये टॉपिक के साथ किक फिल्म की तारीफ कर रहे हैं. शनिवार-रविवार को 300 करोड़ रुपये के कलेक्शन तक पहुंचने पर रिकार्ड ब्रेकिंग किक टॉपिक के साथ ट्रेंड कराया. तीनों टॉपिक में कभी कोई नंबर वन बन रहा था, तो कभी दूसरा.
BREAKING NEWS
ट्वीटर पर भिड़े सलमान, हृतिक व शाहरुख के फैन
लाइफ रिपोर्टर @ रांचीट्विटर पर सलमान खान, हृतिक रोशन व शाहरुख खान के फैन में अनोखी होड़ मची हुई है. सलमान के फैन जहां किक मूवी की जबरदस्त कामयाबी को लेकर उत्साहित हैं, वहीं हृतिक के फैन उनकी आनेवाली फिल्म बैंग-बैंग के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही खुश हैं. अब हैप्पी न्यू इयर के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement