भोपाल. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) की वह महिला सिपाही शहर के एक निजी अस्पताल में जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही है जिसने ड्यूटी पर देरी से आने के लिए अपने वरिष्ठ अधिकारी की डांट से क्षुब्ध होकर पांच अगस्त को भोपाल के राजाभोज हवाईअड्डे पर स्वयं को सर्विस पिस्तौल से कथित रूप से गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर लिया था.एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने रविवार को यहां बताया कि रितु ने ड्यूटी पर देर से आने के कारण सीआइएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी की डांट से क्षुब्ध हो कर पांच अगस्त को कथित रूप से खुद को गोली मार ली थी. तब से उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.राजाभोज हवाईअड्डे में पदस्थ 25 वर्षीय महिला आरक्षक रितु ने मजिस्ट्रेट को दिये अपने बयान मंे कहा, मैं चार अगस्त को ड्यूटी पर देरी से पहुंची थी, जिसके बाद मेरे डिप्टी कमांडेंट ने मुझे अगले दिन सुबह डांटा था. इससे अवसाद में आकर मैंने खुद को सर्विस पिस्तौल से गोली मार ली थी. पुलिस अधिकारी नेे बताया कि उसने (रितु ने) अपने वरिष्ठ अधिकारियों को यह सूचना नहीं दी थी कि वह चार अगस्त को ड्यूटी पर देरी से आयेगी. इस वजह से डिप्टी कमांडेंट ने उसे बुला कर डांटा था.उन्होंने कहा कि इस घटना से परेशान होकर उसने अपने कुछ साथियों से फोन पर चर्चा भी की और बाद में सर्विस पिस्तौल से अपने पेट में कथित तौर पर गोली मार ली.
BREAKING NEWS
खुद को गोली मारने वाली सिपाही का जिंदगी के लिए संघर्ष
भोपाल. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) की वह महिला सिपाही शहर के एक निजी अस्पताल में जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही है जिसने ड्यूटी पर देरी से आने के लिए अपने वरिष्ठ अधिकारी की डांट से क्षुब्ध होकर पांच अगस्त को भोपाल के राजाभोज हवाईअड्डे पर स्वयं को सर्विस पिस्तौल से कथित रूप से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement