2018 तक कुपोषण को 20 प्रतिशत करने का लक्ष्यसंवाददाता, पटनाबाल कुपोषण दर को वर्ष 2018 तक घटा कर 20 फीसदी करने के लिए बिहार सरकार मानव विकास के तत्वावधान में राज्य पोषण नीति बनाने का निर्णय किया है. इसके तहत समाज कल्याण विभाग ने बाल कुपोषण मुक्त बिहार 2014-18 फाइनल ड्राफ्ट तैयार कर लिया है. समाज कल्याण विभाग के प्रधान सचिव अमरजीत सिन्हा ने बताया कि राज्य पोषण नीति के अंतर्गत तैयार किये गये बाल कुपोषण मुक्त बिहार 2014-18 के माध्यम प्रदेश में मानव विकास मिशन के तत्वावधान में बच्चों के बीच कुपोषण की समस्या के हल को पहली प्राथमिकता दी गयी है. 2006 में अंडरवेट बच्चों की संख्या 2006 के आंकड़े के मुताबिक, बिहार में हर 100 बच्चों में औसतन लंबे समय से लंबाई नहीं बढ़ने के शिकार (स्टंटेड), बच्चों की संख्या 50, बुखार, दस्त, निमोनिया अथवा उससे अधिक घातक रोग यथा टीबी या खसरा के बाद पर्याप्त भोजन नहीं करने से शरीर का विकास रुकने के शिकार (वेस्टेड) बच्चों की संख्या 33 तथा इन दोनों कारणों (स्टंटिंग व वेस्टिंग) के कारण कम वजन होने के शिकार (अंडरवेट) बच्चों की संख्या 55 थी. 2010 में बिहार के 23 जिलों में हुआ सर्वेक्षण स्टंटिंग के शिकारप्रत्येक 100 बच्चों में से सबसे अधिक 65 बच्चे किशनगंज में पीडि़त, जबकि सबसे कम 43 कैमूर में वेस्टिंग के शिकार प्रत्येक 100 बच्चों में से सबसे अधिक 15 जमुई मे ंपीडि़त, जबकि सबसे कम सात मधुबनी में अंडरवेट के शिकारप्रत्येक 100 बच्चों में से सबसे अधिक 59 औरंगाबाद में, जबकि सबसे कम 34 बेगूसराय में क्या है लक्ष्यनेशनल फैमली हेल्थ सर्वें (एनएफएचएस-3) के आंकड़े के अनुसार, बिहार में वर्ष 2006 में कम वजनवाले बच्चों (शून्य से 59 महीने के आयु वर्ग) की संख्या 55 प्रतिशत थी, उसे मानव विकास मिशन के तहत इस वर्ष के अंत तक घटा कर 42 प्रतिशत तक किया जाना है. 2015 और 2016 में घटा कर क्रमश: 37 व 33 और वर्ष 2017 में उसे 30 प्रतिशत से कम किये जाने का लक्ष्य है. 2006 में 15 से 49 वर्ष आयु वर्ग में खून की कमी की शिकार महिलाओं की संख्या 67 प्रतिशत थी, उसे मानव विकास मिशन के तहत इस वर्ष के अंत तक घटा कर 49 प्रतिशत किया जाना है. 2015 और 2016 में घटा कर क्रमश: 43 व 38 तथा 2017 में उसे 34 फीसदी से कम करने का लक्ष्य है. बाल कुपोषण मुक्त बिहार 2014-18 के फाइनल ड्राफ्ट के अनुसार, प्रदेश में बच्चों को कुपोषण से मुक्त करने के लिए जो कुछ भी किया जाना है वह उनके दो साल की आयु तक पहुंचने के पूर्व करना होगा, नहीं तो उसके बाद काफी देर हो जायेगी.
BREAKING NEWS
कुपोषण मुक्त बिहार का फाइनल ड्राफ्ट तैयार
2018 तक कुपोषण को 20 प्रतिशत करने का लक्ष्यसंवाददाता, पटनाबाल कुपोषण दर को वर्ष 2018 तक घटा कर 20 फीसदी करने के लिए बिहार सरकार मानव विकास के तत्वावधान में राज्य पोषण नीति बनाने का निर्णय किया है. इसके तहत समाज कल्याण विभाग ने बाल कुपोषण मुक्त बिहार 2014-18 फाइनल ड्राफ्ट तैयार कर लिया है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement