21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो जिलों में ही मेधा सूची जारी

आठ माह से चल रही है शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया रांची : शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने के आठ माह बाद भी नियुक्ति प्रक्रिया पूरी नहीं हुई. कक्षा एक से पांच में इंटर प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अब तक मात्र दो जिलों में ही मेधा सूची जारी हुई है. रांची में शिक्षकों की नियुक्ति […]

आठ माह से चल रही है शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया

रांची : शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने के आठ माह बाद भी नियुक्ति प्रक्रिया पूरी नहीं हुई. कक्षा एक से पांच में इंटर प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अब तक मात्र दो जिलों में ही मेधा सूची जारी हुई है. रांची में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए 13 जुलाई को मेधा सूची जारी की गयी थी.

रांची में चयनित शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच पूरी हो गयी है. 11 अगस्त के बाद शिक्षकों के पदस्थापन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. रांची के बाद कोडरमा जिले में शिक्षक नियुक्ति की मेधा सूची नौ अगस्त को जारी हुई. मुख्यमंत्री ने 31 जुलाई तक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया था.

मानव संसाधन विकास विभाग के सचिव के विद्यासागर ने भी सभी जिला शिक्षा अधीक्षकों को 31 जुलाई तक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने को कहा था. लेकिन अधिकांश जिलों में अब तक मेधा सूची तक जारी नहीं हुई है. अधिकांश जिलों से प्राथमिक शिक्षा निदेशालय को कोई सूचना तक नहीं मिली है.

15 अगस्त तक का समय दिया

मानव संसाधन विकास विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधीक्षकों को 15 अगस्त तक का समय दिया है. 15 अगस्त तक कक्षा एक से पांच में नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने को कहा गया है. विभाग द्वारा बार-बार निर्देश दिये जाने के बावजूद अब तक शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है. आधा दर्जन से अधिक बार नियुक्ति के लिए कट ऑफ डेट घोषित की गयी, पर नियुक्ति नहीं हुई.

आरक्षण पर मांगा निर्देश

शिक्षक नियुक्ति में आरक्षण को लेकर दिशा-निर्देश मांगा गया है. कुछ जिला शिक्षा अधीक्षकों ने नियुक्ति में क्षैतिज आरक्षण के संबंध में दिशा-निर्देश मांगा है. इसके अलावा वैसे पारा शिक्षक जो वर्तमान में कार्यरत नहीं है, उनके संबंध में दिशा-निर्देश मांगा गया है. विभाग से निर्देश प्राप्त होने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.

नवंबर में शुरू हुई थी प्रक्रिया

कक्षा एक से पांच में शिक्षक नियुक्ति के लिए आवेदन जमा करने की प्रक्रिया 15 नवंबर 2013 को शुरू हुई थी. 30 दिसंबर तक आवेदन जमा हुआ. इसके बाद से अब तक सभी जिलों में मेधा सूची तक जारी नहीं हुई. इसके लिए कोई परीक्षा नहीं लेनी है. जमा आवेदन का स्क्रूटनी कर मेधा अंक का निर्धारण करना है. इसी आधार पर सूची जारी होनी है. प्रक्रिया सरल होने के बावजूद विभाग की ओर से अब तक राज्य के मत्र दो जिलों की ओर से ही मेधा सूची जारी की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें