(फोटो ट्रैक पर है)अवसरवादी राजनीति और भ्रष्ट व्यवस्था को समाप्त करने के लिए संकल्प लें : राजीव रंजनवरीय संवाददाता, रांचीझाविमो रांची महानगर की ओर से अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर परिवर्तन यात्रा निकाली गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता रांची जिला के अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा ने की. परिवर्तन यात्रा का कार्यक्रम जयपाल सिंह स्टेडियम से शुरू हुआ. इसमें 13 मंडल और 55 वार्डों के कार्यकर्ता ढोल नगाड़े के साथ ‘कहो दिल से बाबूलाल फिर से’ का नारा लगाते हुए कचहरी चौक होते हुए अलबर्ट एक्का चौक पंहुचे. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने शहीद चौक पहुंच कर शहीदों को पुष्पाजंलि अर्पित की. सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय महासचिव राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि क्रांति दिवस पर राज्य में अवसरवादी राजनीति और भ्रष्ट व्यवस्था को समाप्त करने के लिए संकल्प लेने की जरूरत है. श्री प्रसाद ने कहा कि भाजपा एक बार फिर से खरीद फरोख्त की राजनीति की बढ़ावा देने में लगी है. महानगर अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्र ने कहा कि झाविमो ही एक मात्र ऐसी पार्टी है, जिसके पास ईमानदार और भरोसेमंद नेतृत्व है. सभा को संतोष कुमार मोइन अंसारी, सुंदेश्वर मुंडा, इबरार अहमद, जिवेश सिंह सोलंकी, आदित्य मोनू, सुनील गुप्ता, उत्तम यादव, रेणुका सिंह, मो फैज को संबोधित किया.
BREAKING NEWS
झाविमो ने निकाली परिवर्तन यात्रा
(फोटो ट्रैक पर है)अवसरवादी राजनीति और भ्रष्ट व्यवस्था को समाप्त करने के लिए संकल्प लें : राजीव रंजनवरीय संवाददाता, रांचीझाविमो रांची महानगर की ओर से अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर परिवर्तन यात्रा निकाली गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता रांची जिला के अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा ने की. परिवर्तन यात्रा का कार्यक्रम जयपाल सिंह स्टेडियम से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement