Advertisement
रांची : 20 क्विंटल धान को लैंपस के ओनर कर देते हैं 19 क्विंटल
रांची : तीन माह बाद मंगलवार को जिला परिषद की मासिक बैठक हुई. बैठक में राशन कार्ड, अवैध माइनिंग और लैंपस में धान खरीदारी को लेकर सदस्यों ने अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाया. राहे की जिप सदस्य रजिया खातून ने कहा कि राहे में धान खरीदारी के लिए लैंपस है. लेकिन यहां 20 क्विंटल […]
रांची : तीन माह बाद मंगलवार को जिला परिषद की मासिक बैठक हुई. बैठक में राशन कार्ड, अवैध माइनिंग और लैंपस में धान खरीदारी को लेकर सदस्यों ने अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाया. राहे की जिप सदस्य रजिया खातून ने कहा कि राहे में धान खरीदारी के लिए लैंपस है. लेकिन यहां 20 क्विंटल धान लेकर आने पर उसे लैंपस का ओनर 19 क्विंटल मानता है.
कहता है कि हम तो 19 क्विंटल का भुगतान करवायेंगे. देना है तो दीजिए नहीं तो दूसरा कहीं धान बेचिए. मजबूरी में किसान 19 क्विंटल का ही पैसा लेकर खुश हैं. वहीं लापुंग के जिप सदस्य बांदे हेरेंज ने कहा कि लापुंग में एक धान क्रय सेंटर खुला है. लेकिन उस केंद्र की दूरी लतरातू पंचायत से 30 किमी है.
भला किसान 30 किमी धान लेकर बेचने के लिए क्यों आयेगा. परिषद के सदस्यों की मांग को सुन कर डीडीसी सह जिला परिषद सचिव अनन्य मित्तल ने कहा कि अगर इस प्रकार की गड़बड़ी हो रही है तो संबंधित लोगों पर जरूर कार्रवाई की जायेगी. साथ ही जहां जरूरी है वहां धान क्रय सेंटर खोलने पर विचार किया जायेगा. बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष सुकरा मुंडा, उपाध्यक्ष पार्वती देवी, विधायक राजेश कच्छप, समरी लाल, अनिल टाइगर, सुनील उरांव, आरती कुजूर आदि उपस्थित थे.
अधिकारियों के मिलीभगत से अवैध माइनिंग : बैठक में परिषद के सदस्यों ने कहा कि अवैध माइनिंग का सारा खेल अधिकारियों के मिलीभगत से चल रहा है. जिप अध्यक्ष सुकरा उरांव ने कहा कि बालू-गिट्टी का वाहन पकड़ाते ही घूस देकर छूट जाता है. उपाध्यक्ष पार्वती देवी ने कहा कि छापर बालू घाट का टेंडर नहीं हुआ. इसके बावजूद वहां से बालू का उठाव हो रहा है, चालान भी दिया जा रहा है. हेमलता उरांव, सुनील उरांव, आरती कुजूर ने भी इस मुद्दे पर अपनी बातें रखी.
जिला परिषद की बैठक में प्रतिनिधियों ने की शिकायत, किसानों को लूट रहे हैं जिले के धान क्रय केंद्र
स्थानीय को ही मिलेगा बाजार-हाट का ठेका : रांची जिले के 13 हाट व बाजार की दर प्रमंडलीय आयुक्त ने तय कर दी है. इसमें अनगड़ा के चार, चान्हो के चार, ओरमांझी, सिल्ली, कांके, इटकी और नामकुम के एक-एक हाट शामिल हैं. डीडीसी ने प्रस्ताव दिया कि ग्रामसभा के माध्यम से स्थानीय समूह गठित की जाये. इसमें स्थानीय को ही प्राथमिकता दी जायेगी. बाहर के लोग अगर 100 रुपये का डाक बोलते हैं और स्थानीय समूह को 70 में यह काम दिया जायेगा. इस पर कई सदस्यों ने कहा कि इससे आपसी विवाद बढ़ेगा. इस पर डीडीसी ने कहा कि बीडीओ की उपस्थिति में ग्रामसभा में स्थानीय समूह का चयन किया जायेगा.
सदस्यों के आग्रह पर नहीं बनता राशन कार्ड दलाल दो दिन में बनवाते हैं
परिषद के सदस्यों ने कहा कि क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों का राशन कार्ड बनाने के लिए अगर कोई परिषद का सदस्य आग्रह करता है तो वह कार्य कभी नहीं होता है. लेकिन अगर वही व्यक्ति अगर किसी दलाल से संपर्क करता है तो तीन दिन में राशन कार्ड बन जाता है. वहीं मांडर के जिला परिषद सदस्य सुनील उरांव ने सकरपदा स्कूल के प्रधानाध्यापक पर अवैध वसूली का आरोप लगाया.
पिस्का मोड़ के पास बनेगा मैरेज हॉल
पिस्का मोड़ स्थित डीएवी हेहल के पास जिला परिषद अपनी जमीन पर मैरेज हॉल व धर्मशाला का निर्माण करायेगा. सदस्यों ने बैठक में कहा कि उक्त जमीन का अतिक्रमण हो रहा है. इसे बचाने के लिए यह काम जरूरी है. इसके अलावा साईं मंदिर के बगल में बने डाक बंगला का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. इसके संचालन के लिए जल्द ही टेंडर निकाला जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement