21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासी मुद्दों की कानूनी लड़ाई लड़ रहे प्रेमचंद मुरमू

फोटो पीसी मुरमू स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पीओ पद से स्वैच्छिक रिटायरमेंट लेने वाले आदिवासी बुद्धिजीवी मंच के अध्यक्ष प्रेमचंद मुरमू आदिवासियों के एक प्रमुख संगठन, आदिवासी बुद्धिजीवी मंच के अध्यक्ष हैं. उन्होंने आदिवासियों से जुड़े पेसा कानून लागू कराने, अनुसूचित क्षेत्रों में म्यूनिसिपेलिटी एक्सटेंशन टू शिड्यूल एरिया के औचित्य, पोस्ड बेस्ड रिजर्वेशन, मेडिकल […]

फोटो पीसी मुरमू स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पीओ पद से स्वैच्छिक रिटायरमेंट लेने वाले आदिवासी बुद्धिजीवी मंच के अध्यक्ष प्रेमचंद मुरमू आदिवासियों के एक प्रमुख संगठन, आदिवासी बुद्धिजीवी मंच के अध्यक्ष हैं. उन्होंने आदिवासियों से जुड़े पेसा कानून लागू कराने, अनुसूचित क्षेत्रों में म्यूनिसिपेलिटी एक्सटेंशन टू शिड्यूल एरिया के औचित्य, पोस्ड बेस्ड रिजर्वेशन, मेडिकल की पढ़ायी में आदिवासी छात्रों के नामांकन, धर्मांतरण के बाद ईसाई आदिवासियों की पहचान समेत कई मामलों में झारखंड उच्च न्यायालय से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक न्यायिक लड़ाई का नेतृत्व किया है. आदिवासी विद्यार्थियों मेडिकल कॉलेज में प्रवेश में कम अंक लाने पर पर रोक लगने पर मंच ने पोस्ट बेस्ड रिजर्वेशन के आधार पर लड़ाई लड़ी, जिसमें सफलता मिली थी. श्री मुरमू ने आदिवासी व ईसाई मामले में निजी तौर पर हस्तक्षेप (इंटरवीन) किया था. इसमें उनके पक्ष में फैसला आया था. चक्रधरपुर के रहने वाले श्री मुरमू ने बताया कि इस संघर्ष में कई सरकारी – गैरसरकारी अधिकार- कर्मचारियों की टीम साथ काम कर रही है. अपने संसाधनों से कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं. इस लड़ाई में पिछले दस वर्षों में लगभग 25 लाख खर्च किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें