रांची : रक्षा मंत्रालय से एचइसी को मिले 370 करोड़ रुपये के कार्यादेश का काम एफएफपी में शुरू हो गया है. कर्मियों ने बताया कि इस कार्यादेश का पहला विशेष फोर्जिंग सफल रहा.
टेस्टिंग में सफलता मिलने के बाद विशेष फोर्जिंग के कार्यों में लगे अधिकारियों एवं कर्मियों में काफी उत्साह है. यह फोर्जिंग बहुत जटिल था, जिसमें पूरी बारीकियों के साथ काम किया गया. दूसरी तरफ, एचएमबीपी के कई शॉप में इसरो का भी काम चल रहा है. इसरो के कार्यादेश को समय पर पूरा करने के लिए कामगार रविवार को भी ड्यूटी पर आ रहे हैं.