Advertisement
रांची : सीएए किसी भी कीमत पर लागू नहीं होगा
हज हाउस के समीप सीएए के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना जारी, दयामनी बारला बाेलीं कडरू में भाषण देने के लिए भरना होगा फॉर्म व माननी होगी शर्तें रांची : कडरू के हज हाउस के समीप सीएए के खिलाफ चल रहा अनिश्चितकालीन धरना बुधवार को भी जारी रहा. महिलाओं ने कहा कि हमलोग संविधान को किसी भी […]
हज हाउस के समीप सीएए के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना जारी, दयामनी बारला बाेलीं
कडरू में भाषण देने के लिए भरना होगा फॉर्म व माननी होगी शर्तें
रांची : कडरू के हज हाउस के समीप सीएए के खिलाफ चल रहा अनिश्चितकालीन धरना बुधवार को भी जारी रहा. महिलाओं ने कहा कि हमलोग संविधान को किसी भी कीमत पर बदलने नहीं देंगे. हमारा संविधान सब देशों से अच्छा है. जौनपुर के पूर्व विधायक सह मदर टेरेसा फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक मो अरशद खान ने महिलाओं को समर्थन देते हुए कहा कि हमारा देश सबसे अच्छा और सुंदर है.
यूपी के गीतकार अनवर फरीदी ने कहा कि केंद्र सरकार भारत को फिर से गुलाम बनाना चाहती है. सामाजिक कार्यकर्ता दयामनी बारला ने कहा कि सीएए किसी भी कीमत पर लागू नहीं होगा. शगुफ्ता यासमीन एंड ग्रुप ने इतनी शक्ति हमें देना दाता… गाकर सीएए का विरोध किया. हिंदपीढ़ी की नुसरत परवीन, शबाना अहमद सहित अन्य लोगों ने भी अपनी बातें रखीं.
कोई भी वक्तव्य जो संविधान के खिलाफ हो, ऐसा भाषण देना प्रतिबंधित है.
जाति-धर्म, संप्रदाय से संबंधित भड़काऊ भाषण जिससे किसी भी धर्म की धार्मिक भावनाएं आहत हों ऐसा भाषण देना प्रतिबंधित है.
किसी भी महापुरुषों, क्रांतिकारियों एवं सरकारी अमले के विषय में विवादित भाषण देना प्रतिबंधित है.
सीएए-एनआरसी-एनपीआर बेरोजगारी, गरीबी, महंगाई, महिलाओं पर बढ़ते अपराधों के अलावा किसी भी विषय पर भाषण देना प्रतिबंधित है.
कोई भी ऐसा नारा जो असंवैधानिक हो या जाति-धर्म की भावनाओं को आहत करे, प्रतिबंधित है.
वॉलेंटियर मंच संचालकों पर दबाव नहीं बनायेंगे.
कोई भी मेहमान जो दूर से आये हैं और तुरंत भाषण देना चाहते हैं तो अपना वापसी टिकट दिखा कर मंच पर पहले आ सकते हैं.
किसी भी राजनीतिक पार्टी के चुनाव प्रचार से संबंधित बयान देना प्रतिबंधित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement