36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैश्य प्रत्याशियों का टिकट काटना चाहती है भाजपा : मोरचा

जल्द ही दिल्ली जाकर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलेगा प्रतिनिधिमंडलसंवाददाता, रांचीझारखंड वैश्य संघर्ष मोरचा ने आरोप लगाया है कि भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनाव में वैश्य उम्मीदवारों के टिकट काटने की योजना बनायी है़ शुक्रवार को मंच के केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु, कार्यकारी अध्यक्ष भोला प्रसाद गुप्ता, मुरारी लाल गुप्ता, शंकर प्रसाद गुप्ता व अन्य […]

जल्द ही दिल्ली जाकर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलेगा प्रतिनिधिमंडलसंवाददाता, रांचीझारखंड वैश्य संघर्ष मोरचा ने आरोप लगाया है कि भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनाव में वैश्य उम्मीदवारों के टिकट काटने की योजना बनायी है़ शुक्रवार को मंच के केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु, कार्यकारी अध्यक्ष भोला प्रसाद गुप्ता, मुरारी लाल गुप्ता, शंकर प्रसाद गुप्ता व अन्य ने कहा कि इसकी झलक अभी से दिखने लगी है़ हटिया में पूर्व डिप्टी मेयर अजयनाथ शाहदेव को शामिल कर रामजीलाल सारडा का टिकट काटने की योजना है़ वहीं, मांडू में अमरेंद्र गुप्ता की जगह महेश सिंह, बड़कागांव में प्रीतम साहु की जगह बलेश्वर साहु, विश्रामपुर में कौशल किशोर जयसवाल की जगह रामचंद्र चंद्रवंशी, बोकारो में वीरांची नारायण की जगह शमरेश सिंह, हुसैनाबाद में शंकर प्रसाद गुप्ता की जगह ज्योतिश्वर सिंह, बगोदर में नकुल मंडल की जगह नागेंद्र महतो और हजारीबाग में मनीष जयसवाल की जगह पूर्व आइपीएस दीपक वर्मा को टिकट मिलने की संभावना है़ यदि भाजपा ने पार्टी के योग्य वैश्य उम्मीदवारों की जगह किसी और को टिकट दिया, तो मोरचा किसी दूसरी पार्टी के वैश्य उम्मीदवार को जिताने से नहीं चूकेगी़ मोरचा द्वारा समर्थित उम्मीदवार भी खड़ा किया जा सकता है़ इस मामले में मोरचा का प्रतिनिधिंडल जल्द ही दिल्ली जाकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात करेगा़ यह बात कचहरी चौक स्थित होटल आलोका में संवाददाताओं से कही गयी.विस के अंतिम सत्र में भी कोई चर्चा नहींशुक्रवार को हुई कोर कमेटी की बैठक में इस बात पर रोष जताया गया कि विधानसभा के अंतिम सत्र में भी राज्य की पिछड़ी जातियों के लिए 27 फीसदी आरक्षण, वैश्य आयोग के गठन और केंद्रीय ओबीसी सूची में शेष रह गये 13 वैश्य उपजातियों को शामिल करने पर कोई चर्चा नहीं हुई़ यहां तक कि वैश्य कोटे से मंत्री बने विधाययकों ने भी मौन साधे रखा़ ऐसे विधायकों को भी सबक सिखाया जायेगा़दो दिवसीय चिंतन शिविर 11 से बैठक में तय किया गया कि 11 व 12 अगस्त को कचहरी चौक स्थित होटल आलोका में चिंतन शिविर का आयोजन होगा. इसमें आगामी विधानसभा चुनाव, सांगठनिक विस्तार पर चर्चा की जायेगी. इसमें झारखंड में वैश्य समाज की समस्याएं और राजनीतिक दलों की भूमिका, दहेज प्रथा व शादी-विवाह में फिजूलखर्ची पर रोक, सांगठनिक सुदृढ़ीकरण व केंद्रीय कमेटी के पुनर्गठन एवं आगामी विधानसभा चुनाव में झारखंड वैश्य संघर्ष मोरचा की भूमिका विषय पर भी विचारों का आदान-प्रदान होगा़ बैठक में महेश्वर साहु, भोला प्रसाद गुप्ता, मुरारी लाल गुप्ता, शंकर प्रसाद गुप्ता, राजीव राज, सूरज नंदन गुप्ता, अवध बिहारी प्रसाद, इंदू भूषण गुप्ता, राहुल कुमार साहु व अन्य मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें