Advertisement
रांची : गैंगरेप के केस में फरार आरोपी अरेस्ट, गया जेल
रांची : डोरंडा थाना की पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म के केस में फरार सुशील किस्पोट्टा (27) नामक युवक को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया. वह बिरसा चौक के समीप स्थित बंधु नगर का रहनेवाला है. इस केस में पुलिस अन्य आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है. सुशील पहले भी हत्या के केस […]
रांची : डोरंडा थाना की पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म के केस में फरार सुशील किस्पोट्टा (27) नामक युवक को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया. वह बिरसा चौक के समीप स्थित बंधु नगर का रहनेवाला है. इस केस में पुलिस अन्य आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है. सुशील पहले भी हत्या के केस में जेल जा चुका है. मामले में जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र निवासी युवती की शिकायत पर डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
क्या है मामला : युवती के अनुसार वह 24 अगस्त 2018 को सहेली के घर गयी थी. इसी दौरान उसकी सहेली को पायलट का काम करनेवाले आरोपी आदित्य विक्रम ने फोन कर सिनेमा देखने के लिए आइलेक्स बुलाया था. पीड़िता भी सहेली के साथ सिनेमा हॉल पहुंची थी.
लेकिन आदित्य विक्रम फिल्म दिखाने के बजाय दोनों को गणपति अपार्टमेंट ले गया और कमरा नंबर 501 में छोड़ दिया. वहां पहले से सोनू, सुभाष मुंडा और सुशील मौजूद थे. रात्रि होने पर सभी युवकों ने शराब पी, जबकि दोनों सहेली दूसरे कमरे सोने चली गयीं. 25 अगस्त की सुबह करीब तीन बजे सोनू कुमार, सुभाष मुंडा और सुशील कच्छप ने पीड़िता के कमरे का दरवाजा खटाया और जबरदस्ती उसे इंदिरा पैलेस के रास्ते से होकर आर्मी मैदान ले गये. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की.
इसके बाद तीनों ने रेप किया. फिर उसे इंदिरा पैलेस के पास लाकर छोड़ दिया. तब युवती का विवाद सोनू से होने लगा. युवती ने घटना की जानकारी पीसीआर को दी. इसके बाद सोनू पकड़ा गया था, लेकिन दो आरोपी भाग निकले थे. प्राथमिकी में युवती का आरोप था कि आदित्य विक्रम ने साजिश के तहत उसके साथ रेप करवाया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement