Advertisement
रांची : मास्क पहन मरीजों को परामर्श दे रहे डॉक्टर
रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में कोराेना वायरस को लेकर डॉक्टर से लेकर स्वास्थ्य कर्मी तक सतर्कता बरत रहे हैं. डॉक्टर व कर्मचारी इमरजेंसी, वार्ड व ओपीडी में मास्क लगाकर मरीजों को परामर्श दे रहे हैं. लिफ्टमैन भी मास्क लगाकर मरीजों को वार्ड तक पहुंचा रहे हैं. एहतियात के तौर पर रिम्स […]
रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में कोराेना वायरस को लेकर डॉक्टर से लेकर स्वास्थ्य कर्मी तक सतर्कता बरत रहे हैं. डॉक्टर व कर्मचारी इमरजेंसी, वार्ड व ओपीडी में मास्क लगाकर मरीजों को परामर्श दे रहे हैं. लिफ्टमैन भी मास्क लगाकर मरीजों को वार्ड तक पहुंचा रहे हैं. एहतियात के तौर पर रिम्स प्रबंधन ने मास्क का अतिरिक्त स्टॉक मंगाया है.
रिम्स प्रबंधन द्वारा मंगाया गया मास्क सामान्य है. इस कारण डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी इसे लगाने के बाद भी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. जो मास्क मंगाया गया है, उसका उपयोग सामान्य चिकित्सा के दौरान किया जाता है. यह मास्क कोरोना व स्वाइन फ्लू के वायरस से नहीं बचा सकता है. इसके लिए एन-95 मास्क की जरूरत होती है, जो फिलहाल रिम्स में मौजूद नहीं है.
मास्क का इस्तेमाल कर इधर-उधर फेंक रहे हैं कर्मी
रिम्स में मास्क का उपयोग करने के बाद स्वास्थ्य कर्मी अस्पताल परिसर में इधर-उधर फेंक दे रहे हैं. ऐसे में अन्य संक्रामक बीमारियों की संभावना बढ़ जाती है. इस मास्क का एक बार उपयोग करने के बाद दोबारा प्रयोग नहीं किया जाता है. इसलिए स्वास्थ्य कर्मी उपयोग के बाद फेंक देते हैं, जबकि मास्क का उपयोग करने के बाद इसे सही जगह डिस्पोज करना है.
केंद्र सरकार का यह नया आदेश अाया है कि चीन के वुहान से आनेवालों पर विशेष नजर रखना है. कोरोना का लक्षण नहीं होने पर भी जांच के लिए सैंपल लेना है. वहीं चीन के अन्य क्षेत्रों से आनेवाले लोगों का सैंपल तभी लेना है, जब उसमें कोरोना से संबंधित कोई लक्षण दिखायी दे. शनिवार को चीन से आया एक युवक सैंपल देना चाहता था, लेकिन नयी गाइडलाइन के हिसाब से उसका सैंपल नहीं लिया गया, क्योंकि व वुहान शहर से नहीं आया था.
डॉ विवेक कश्यप,अधीक्षक, रिम्स
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement