Advertisement
रांची : निगम के पांच वाहन पड़ाव और एक सब्जी मार्केट की बोली लगी
रांची : रांची नगर निगम के पांच वाहन पड़ाव व एक सब्जी बाजार की खुली बोली मंगलवार को नगर निगम में लगायी गयी. इस दौरान मधुकम खादगढ़ा सब्जी मार्केट के लिए 16.30 लाख की बोली लगायी गयी. ज्ञात हो कि पिछले साल मधुकम खादगढ़ा सब्जी मार्केट का ठेका 18 लाख में दिया गया था, लेकिन […]
रांची : रांची नगर निगम के पांच वाहन पड़ाव व एक सब्जी बाजार की खुली बोली मंगलवार को नगर निगम में लगायी गयी. इस दौरान मधुकम खादगढ़ा सब्जी मार्केट के लिए 16.30 लाख की बोली लगायी गयी. ज्ञात हो कि पिछले साल मधुकम खादगढ़ा सब्जी मार्केट का ठेका 18 लाख में दिया गया था, लेकिन ठेकेदार ने निगम को एक रुपया भी नहीं दिया. उल्टे ठेकेदार ने मार्केट की दुकानों से जो पैसा वसूला था, उसे लेकर भी फरार हो गया.
मंगलवार की बोली में अंजुमन प्लाजा के समीप के वाहन पड़ाव का ठेका 1.58 लाख में फैयाज अली, बहू बाजार के समीप वाहन पड़ाव का ठेका अविनाश सिंह ने 40 हजार, न्यूक्लियस मॉल के समीप वाहन पड़ाव का ठेका विनीत तिवारी ने 1.35 लाख, रांची विवि गेट के समीप वाहन पड़ाव का ठेका सौरभ राणा ने 2.85 लाख व अरगोड़ा टेंपो स्टैंड का ठेका विक्रम सिंह ने 7.40 लाख में लिया.
ठेका लेने के लिए दो गुट भिड़े : पार्किंग का टेंडर डालने को लेकर मंगलवार को नगर निगम कार्यालय में दो गुटों में मारपीट हो गयी. इससे निगम कार्यालय में हड़कंप मच गया. इधर, मारपीट व गाली गलौज होने के कारण पुलिस को बुलाया गया. फिर कोतवाली पुलिस ने मारपीट करने वाले लोगों को कार्यालय से बाहर किया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement